रमजान के महीने में इफ्तार करना सवाब का काम: सद्दाम हुसैन(अयान)
यूनुस अलवी
नूह
आज दिल्ली में सद्दाम हुसैन यानी कि अयान हुसैन ने एक दावत ए इफ्तार का आयोजन किया इस मौके पर मेवात की छोटी-बड़ी शख्सियत इस दावत ए इफ्तार में शरीक हुई। सद्दाम हुसैन ने बताया कि रमजान के महीने में इस तरीके का इफ्तार का आयोजन करना शवाब का काम होता है। जिसमें काफी लोग मिलकर एक साथ रोजा इफ्तार किया जाए। तो यह काम हर मुसलमान को करना चाहिए जितना हो सके। क्योंकि रमजान के महीने में हर चीज का जो सवाब होता है वह 70 गुना मिलता है। तो सद्दाम हुसैन ने दिल्ली में अपने निवास के करीब एक प्लाजा होटल में एक दावत ए इफ्तार का आयोजन किया। जिसमें काफी लोग इस दावत में शामिल हुए। और मेवात में अमनचेन और देश दुनिया में अमन चैन के लिए दुआएं की।
जिसमें सद्दाम हुसैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वह हर साल दावत ए इफ्तार का आयोजन करते हैं और इसका सिर्फ आयोजन करने का सिर्फ एक ही मकसद है।कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक साथ प्यार मोहब्बत का पैगाम दे सके। क्योंकि ऐसी इफ्तार दावत सिर्फ आपके लिए की जाती है ।यह उन दावत से बिल्कुल अलग है जो नेता चुनावी मतलब से करवाते हैं लेकिन सद्दाम हुसैन का इस इफ्तार दावत का कराने का सिर्फ एक मकसद लोगों को जोड़ना और प्यार मोहब्बत का पैगाम देना इस मौके पर दावत में शरीक लोगों में:याहया इब्राहिम, नस्सू क्रिकेटर,अंजुम क्रिकेटर,अरशद क्रिकेटर,वसीम मास्टर जी, वक्की अक्की, बाबूजी अजीज अख्तर, सकील अहमद उमरी, कामरान सिंगारिया, साजिद आतिफ, शोएब, असलम गोरवाल, सहूद आलदुका, अरशद अडबर, वसीम चांदनी,नफीश छापडा और आरिफ सरपंच आदि शामिल हुए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 342
No Comment.