Khabarhaq

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की कार्रवाई ईंट भट्ठे व गैस सिलेंडर कालाबाजारी पर कसी नकेल।

Advertisement

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की कार्रवाई ईंट भट्ठे व गैस सिलेंडर कालाबाजारी पर कसी नकेल।

 

जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में भी मारा छापा कर्मचारी मिले नदारद।

 

कृष्ण आर्य, पुन्हाना

 

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम द्वारा बृहस्पतिवार को पुन्हाना में तीन जगहों पर एक के बाद एक छापेमारी की गई। छापेमारी की कार्रवाई से शहर सहित गांवों में भी हड़कंप मच गया। कार्रवाई में गुप्तचर विभाग के साथ ही खाद्य नागरिक आपूति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारी भी साथ रहे।

मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी टीम के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुप्तचर विभाग से निरीक्षक राजकुमार, खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षक इरशाद खान को साथ लेकर बृहस्पतिवार को पुन्हाना के जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में सुबह करीब नौ बजे छापेमारी की गई। इस दौरान सभी की हजारी चैक की गई तो पता मौके पर नौ कर्मचारी गैर हाजिर मिले। जिसको लेकर कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिख दिया गया है। इसके साथ इसके साथ लगते हुए एक घर से कालाबाजारी के लिए रखे हुए आठ भरे व चार खाली घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए । वहीं आखिर में झारोकड़ी के प्रधान ईंट भठ्टा पर छापेमारी की गई। जहां पर भठ्टा मालिक भठ्टा संबंधित कोई भी लाइसेंस के साथ ही खनन विभाग की अनुमति नहीं दिखा पाया। जिसको लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगे भी समस-समय पर ऐसेी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

फ़ोटो:- ईंट भट्ठे व जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में कार्रवाई करती टीम।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website