Khabarhaq

सेक्सटॉर्शन मामले में फरार चल रहे आरोपी आसिफ निवासी नई को पुलिस ने दबोचा ।

Advertisement

सेक्सटॉर्शन मामले में फरार चल रहे आरोपी आसिफ निवासी नई को पुलिस ने दबोचा ।

 

पूर्व सरपंच के परिवार से है आरोपी

 

पुन्हाना, कृष्ण आर्य

 

सेक्स टॉरसन मामलें में फरार चल रहे एक आरोपी को नूंह पुलिस ने दबोचा है। जिसकी पहचान आसिफ पुत्र कमरुद्दीन निवासी नई थाना बिछौर के रूप में हुई है। जिसका संबंध ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच परिवार से है।

 

नूंह पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक फर्जी सिम, बैंक खाते और फर्जी प्रोफाइल बनाकर धोखाधड़ी से सेक्सटोर्सन के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने का एक गिरोह संचालित था। जिससे संबंधित मामलें में नूंह साइबर थाना पुलिस को उपरोक्त आरोपी की काफी समय से तलाश थी।बीते वीरवार को सूचना मिली कि आसिफ पुत्र कमरुद्दीन निवासी नई जो ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच के परिवार से संबंध रखता है एक ठिकाने पर मौजूद है।सूचना के मुताबिक पुलिस ने दबिश देकर आरोपी आसिफ को दबोच लिया।कुछ दिन पहले ही सेक्सटोर्सन के आरोप में कुछ युवकों को पुलिस ने दबोचा कर जेल भेजा था। जिनसे पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना ग्राम पंचायत नई में पिछली योजना के सरपंच परिवार से संबंध रखने वाला आसिफ है।जो फर्जी प्रोफाइल बनाने के साथ-साथ फर्जी बैंक खाते और फर्जी सिम उपलब्ध करवाकर अपनी गैंग की मदद से लोगों को जाल में फँसाता था तथा साइबर अपराधियों को पन्हा देता था। आरोपी से एक फर्जी सिम सहित कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं।आसिफ को नियम अनुसार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया का कहना है कि अपराध करने वालों को शरण देने में यदि किसी मुखिया या जिम्मेदार लोगों की भूमिका सामने आई तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।

 

फ़ोटो:- पुलिस गिरफ्तमेंp आरोपी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website