ख़बर हक़ नूह
मेवात इलाके में इन दिनों लक्की 66 खेल तेजी के साथ पैर पसार रहा है। इसकी चपेट में न केवल अनपढ़ व बेरोजगार युवा आ रहे हैं, बल्कि पढ़े लिखे युवा भी इस ओर कदम रख रहे हैं। इस खेल की लत युवा पीढ़ी को न केवल बर्बाद कर रही है, बल्कि उनके लिए खतरनाक भी साबित हो रही है। इसकी लत के शिकार युवा लालच में कीमती सामान और गहने तक को बेच देते हैं। जिससे धन और समय की बर्बादी हो रही है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो लक्की 66 खेल की लत युवा पीढ़ी पर पूरी तरह हावी हो सकती है। क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने इसे बंद कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाने के अलावा मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत भेजकर इसे बंद कराने की मांग की है।
युसूफ खान समाज सेवी ने सीएम विंडों में भेजी शिकायत में बताया कि मेवात क्षेत्र में लक्की 66 खेल की लत के शिकार युवा अपने गेहने और कीमती सामानों को बेच रहे हैं। इतना ही नहीं इस खेल की लत के शिकार कई युवा जान भी गंवा चुके हैं। लेकिन यह खेल कम होने की बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और युवाओं को अपनी चपेट में लेकर बर्बादी की कगार पर पहुंचा रहा है। लोगों ने इसे बंद करने की मांग की है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 578
No Comment.