तावडू में सरकारी खरीद के इंतजार में मंडी में सरसों की आवक हुई कम।
नसीम खान
तावडू,
शहर की अनाजमंडी में सरसों की सरकारी खरीद के इंतजार में सरसों की आवक कम हो गई है। यह आवक कुछ दिनों पहले गत वर्ष की अपेक्षा 10 गुणा बढ गई थी। लेकिन यह आवक अब सरकारी खरीद के इंतजार में बराबर तक पहुंच गई है। व्यापारियों द्वारा किसान की सरसों 44 सौ रूपए से लेकर 52 सौ रूपए तक खरीद की जा रही है। जबकि सरकारी खरीद रेट 5650 रूपए प्रति क्विंटल होगा।
मार्किट कमेटी सचिव विरेन्द्र कुंडू ने बताया कि उन्होंने सोमवार को ही यहां का चार्ज संभाला है। उन्होंने बताया कि किसानों को बिजली, पानी, साफ, सफाई व शौचालय आदि की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह सरकार योजनाओं का पूर्ण फायदा किसनों को दिलाएंगे। वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 मार्च से लेकर आज तक 12 हजार 4 सौ क्विंटल सरसों की आवक हुई है। जबकि गत वर्ष यह आवक 12 हजार 7 सौ क्विंटल थी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 98
No Comment.