रोजकामेव की मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का हुआ उदय
दीपक कुमार,
नूंह :
एसआरएफ फाऊंडेशन पिछले कई वर्षो से नूंह खंड के 19 गांवो के 42 स्कूलों और 66 आंगनवाडी केन्द्र में शिक्षा में गुणवत्ता और मॉडल आगनवाड़ी में परिवर्तित करने के लिए काम कर रहा है संस्था रूप वीके जैन फाउंडेशन के सहयोग से 5 केंद्रों को मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में परिवर्तित किया गया है जिसमे सभी केंद्र में बिल्डिंग मरम्मत, रंग रोगन,बाला पेंटिंग , आगनवाड़ी कार्यकर्ता ट्रेनिंग, बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर,, अलमारी, वर्क बुक, स्वच्छता किट, स्टेशनरी जैसे कलर,पेंसिल, चार्ट आदि दी गई है। रोजकामेव की मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन सीडीपीओ सुनीता देवी और अरविंद चौरसिया रूप ऑटो वीके जैन फाउंडेशन के द्वारा की गया इस अवसर पर आकाश शुक्ला रूप ऑटो वीके जैन फाउंडेशन, सुपरवाइजर और एसआरएफ फाऊंडेशन से प्रोग्राम ऑफिसर कमलेश्वर मिश्रा, गुणानिधि मलिक, अमित कुमार , शकील अहमद और गांव के सरपंच वहीदन उपस्थित रहे । इस अवसर पर सुनीता सीडीपीओ मेडम और सुदेश कुमारी ने अपने संबोधन में कहां की है एस आर एफ और वीके जैन फाउंडेशन ने आगनवाड़ी में सभी मेटीरियल दिया है जिससे बच्चे बहुत जल्दी सीख सकेंगे और उन्होंने कहा की यह कार्य बहुत ही सरहनिया ओर आगे भी इसी तरीके से करते है और उन्होंने कहा की हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे रुप वी के जेन फाउन्डेशन से श्री अरविंद चौरसिया ने कहा की एस आर एफ फाऊंडेशन ने आंगनवाड़ी केंद्र में बहुत अच्छा कार्य किया है जिससे बच्चों के अंदर साफ सफाई और अच्छी शिक्षा मिलेगी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा कुमारी, रूबी मलिक और सुषमा और आरिफ ठेकेदार और गांव की महिलाएं मौजूद रही।
फोटो: कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के पदाधिकारी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 125
No Comment.