Khabarhaq

गोशाला से गोतस्करी के मामले ने पकड़ा तूल शहर के लोगों ने लगाया समिति पर मिलीभगत का आरोप

Advertisement

गोशाला से गोतस्करी के मामले ने पकड़ा तूल शहर के लोगों ने लगाया समिति पर मिलीभगत का आरोप
: सर्व समाज के लोगों ने कहा समिति को भंग कर की जाए कानूनी कार्रवाई।
अख्तर अलवी,
फिरोजपुर झिरका।  
फिरोजपुर झिरका की गोशाला से तस्करी कर गोहत्यारों को बेची जा रहीं गायों के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस बाबत बुधवार को शहर के लोगों ने एसडीएम तथा डीएसपी को एक लिखित शिकायत देकर जहां इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की, वहीं उन्होंने समिति पर भी मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाकर समिति को भंग करने की मांग उठाई है। सर्व समाज के लोगों ने प्रशासन को यह भी चेतावनी दी कि यदि इस संदर्भ में उचित कदम नहीं उठाए गए तो वो विरोध प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। वहीं दो दिन पहले सामने आए इस प्रकरण से जहां गोशाला समिति कठघरे में है, वहीं लोग भी हैरान हैं कि आखिरकार ऐसा कैसे हो गया?
बता दें कि सोमवार की रात्रि को गोशाला व शमशानघाट में तैनात सोनू व ओमप्रकाश नाम के दो कर्मचारी उस समय पकड़े गए जब वो नंदीशाला से गोवंश की तस्करी कर उन्हें गोहत्यारों को बेचने का काम कर रहे थे। इन कर्मचारियों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था। पूरे प्रकरण में यह भी बात सामने आई कि उक्त आरोपी कर्मचारी ऐसा कई बार कर चुके थे और उन्हें इस काम के पैसे भी मिलते थे। बुधवार को मामले ने तूल पकड़ा और सर्वसमाज के लोगों में मुख्यरूप से पार्षद योगेश कुमार सैनी, मानसिंह, मोतीलाल, गिरिश कुमार, रमेशचंद, सोनू, कैलाश, धर्मबीर, गिर्राज, इंदर बडगूजर, घनश्याम आदि ने प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत देकर घटना से अवगत कराते हुए आरोप लगाया कि जिन दो आरोपी कर्मचारियों को पकड़ा गया था उनके पास से उन्हें 32500 रुपये नकद बरामद हुए थे तथा ये गोशाला से गाय, बछड़े व नंदियों को बेचने का काम समिति की मिलीभगत से करते थे। उन्होंने कहा ये घटना कलंकित करने वाली थी जिसकी उचित और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वहीं घटना को लेकर तथा लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों के सन्दर्भ में गोशाला समिति के प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन गोयल ने कहा आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। समिति विगत 50 वर्षों से निस्वार्थ गोसेवा कर रही है। यह गऊशाला केवल समिति की नहीं है, बल्कि यह नंदीशाला समस्त क्षेत्र की है। सभी की भागीदारी और सहयोग से इसे चलाया जाता है। हमारी समिति ने इस बाबत डीएसपी से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है तथा इस मामले में जो भी संलिप्त हैं उनकी गिरफ्तारी की भी मांग समिति द्वारा पुलिस के अधिकारियों के समक्ष उठाई गई है।
चित्र : गोतस्करी को लेकर एसडीएम कार्यालय में शिकायत देने पहुंचे फिरोजपुर झिरका के लोग।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website