नूंह में बीजेपी एससी मोर्चा नूंह की कार्यकारिणी का हुआ गठन
एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव कमल निम्बल, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल और एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगादान डागर की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी गठित
दीपक कुमार, तसलीम अलवी,
नूंह :
नूंह बीजेपी कार्यालय पर बुधवार को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा नूंह की कार्यकारिणी का गठन हुआ। यह गठन बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव कमल निम्बल, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल और एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगादान डागर की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी रतीराम चंदेनी, सीमा वर्मा नगीना, सुभाष उदाका, हरपाल पुन्हाना, बनेसिंह संगेल, दयाचन्द कोली पुन्हाना, टेकचन्द गोहर पुन्हाना व सचिन तंवर नूंह को सौंपी गई। जबकि महामंत्री चन्द्रशेखर पूर्व सरपंच पाटखोरी फिरोजपुर झिरका, बीरसिंह मामलिका और सचिव सुरेश सरपंच लाहाबास, एडवोकेट पन्नालाल मेहरा नूंह, राकेश सरपंच हिरमथला, मनीराम मेवली, मोहरपाल पूर्व सरपंच किरंज मेव, मस्त सिंह नूंह, राकेश सरपंच धमाला, धर्मचंद नंबरदार फिरोजपुर झिरका व कोषाध्यक्ष भीम सिंह शाहपुर नंगली, आईटी सेल प्रमुख सुरेश गोरवाल फिरोजपुर झिरका, सोशल मीडिया प्रभारी चरण सिंह लफूरी पुन्हाना को बनाया गया। वहीं इनके अलावा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। जिनमें रमेश सरपंच को खेड़ा खलीलपुर मंडल, डॉ रवि कुमार को उजीना मंडल, विक्की सरपंच को नूंह मंडल, संजय सोडा को फिरोजपुर झिरका मंडल, मुकेश को नगीना मंडल, जितेंद्र को दोहा मंडल और राजेंद्र को पिनंगवा मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव कमल निम्बल, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल और एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगादान डागर के कहा कि एससी मोर्चा की नई जिला कार्यकारिणी के गठन से बीजेपी को नूंह (मेवात) में बड़ी मजबूती मिलेगी। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का परचम लहराएगा।
फोटो: नूंह बीजेपी कार्यालय पर जिला एससी मोर्चा का गठन होता हुआ।
Author: Khabarhaq
Post Views: 106
No Comment.