Khabarhaq

पुलिस ने 89 लाख 43 हजार रुपये की कीमत का 596 किलो 200 ग्राम गांजा किया बरामद

Advertisement

– नूंह पुलिस का नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार
पुलिस ने 89 लाख 43 हजार रुपये की कीमत का 596 किलो 200 ग्राम गांजा किया बरामद
तसलीम अल्वी, 
नूंह/पुनहाना
  नूंह पुलिस ने नशा तस्करी करने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए सिकरावा रोड पर गांव गुलालता के नजदीक से नशा तस्करी में संलिप्त एक टाटा कैंटर को जब्त किया। कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें से 596 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी मार्किट कीमत लगभग 89 लाख 43 हजार रूपये आंकी गई है । हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए अपराध जांच शाखा पुन्हाना की टीम को बधाई दी है।
[क्या था मामला]
निरीक्षक संदीप प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च 2024 को सहायक उप-निरीक्षक गोपाल सिंह के नेतृत्व में गठित एक टीम जुरहेडा मोड पुन्हाना पर मौजूद थी। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गत 16 तथा 17 मार्च 2024 की रात को पुलिस ने सिकरावा रोड पर गांव गुलालता के पास से जिस टाटा कैन्टर नंबर-  MH12HD-1791 को ले जाकर थाने मे खड़ा किया उस कैन्टर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा पत्ती भरा हुआ है। पता करने पर ज्ञात हुआ कि 16 व 17 मार्च की रात को उप निरीक्षक यशपाल ने अपनी टीम के साथ सिकरावा रोड पर गांव गुलालता के पास अपराध की रोकथाम के लिये नाकाबन्दी की हुई थी। नाकाबन्दी के समय एक टाटा कैन्टर नंबर- MH12HD-1791 का चालक अपने कैन्टर को नाकाबन्दी से करीब 200 मीटर दूर छोड़कर भाग गया था जिसे बाद में थाना पुन्हाना में लाकर इंपाउड किया गया था।
उपरोक्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाने में पहुंचकर नियमानुसार टाटा कैन्टर को चैक किया। चैकिंग के दौरान पाया गया कि गांजा पत्ती टाटा कैन्टर में ड्राईवर के केबिन के पीछे बाडी मे बने बॉक्स, जिसकी खिड़की कैन्टर की छत्त के उपर से खुलती है जो कैन्टर की बाडी को चैक करने पर दिखाई नही देती है, में छिपाकर रखा हुआ था। चैक करने पर प्लास्टिक के 20 कट्टो में कुल 596.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ ।जिसकी कीमत 89 लाख 43 हजार रूपये आंकी गई है । इस सम्बन्ध में अपराध शाखा पुन्हाना पुलिस ने उपरोक्त कैन्टर मालिक व अन्य के खिलाफ थाना पुन्हाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । मुकदमा में संलिप्त आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website