युवाओं के आत्मनिर्भर बनने से होगा जिले का विकास : सोनू शर्मा
दीपक कुमार,
नूंह :
स्नाइडर इलेक्ट्रिक और एस आर एफ फाउंडेशन द्वारा पिछले 12वर्षों से बेसिक इलेक्ट्रिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक वर्ष 100 बच्चों को 4 माह का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कोर्स में बच्चों को 80% प्रैक्टिकल सिखाया जाता है तथा सीखने के उपरांत वह स्वरोजगार तथा रोजगार से जोड़कर अपनी और अपने परिवार की आय में वृद्धि कर रहे हैं।
इस कोर्स के 30वे और 31वे बेच के बच्चों के दीक्षांत समारोह का आयोजन नूंह गौशाला में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच एस एस सी के पूर्व सदस्य सुरेन्द्र सिंह उर्फ पिंटू मास्टर रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेविका मीना ठाकुर, नूंह चेयरमैन संजय मनोचा , दिनेश नागपाल, राजकीय वशिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवासन के प्रिंसिपल मनवीर सिंह उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में कोर्स करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट वे टूल किट प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को बेरोजगारी कम करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का लाभ उठाना चाहिए और उन्होंने कहा कि रोजगार कार्यालय की साइट पर आप सभी अपना रजिस्ट्रेशन करें ताकि आपको रोजगार मिल सके और उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए आगे आना चाहिए तथा एसआरएफ फाऊंडेशन तथा स्नाइडर इलेक्ट्रिक द्वारा चलाए जा रहे बेसिक इलेक्ट्रीशियन प्रोग्राम इनके लिए बहुत लाभदायक है जिसको करने के उपरांत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं इस कार्यक्रम के आयोजन में समुदाय की अहम भागीदारी रही तथा कार्यक्रम के लिए टेंट का आयोजन गौशाला की तरफ से किया गया इस अवसर पर पास आउट बच्चों ने अपना विचार रखें तथा उन्होंने कहा कि हमने इस कोर्स को करने के बाद आज अच्छी जगह कम कर रहे हैं और अपनी दुकान खोलकर 40,000 से 50,000 महीने कमा रहे हैं उन्होंने एसआरएफ फाऊंडेशन का धन्यवाद दिया इस अवसर पर एसआरएफ फाऊंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर कमलेश्वर मिश्रा, प्रोग्राम ऑफिसर गुना निधि मलिक , प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार, ट्रेनर सोनू शर्मा, फील्ड ऑफिसर सतीश, शकील अहमद , हुसैन अहमद, नन्नुदीन और समाज के गण मान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो: कार्यक्रम में शामिल बच्चे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 90
No Comment.