आपके पास लाइसेंसी हथियार है तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी थाने में जमा कर दे अन्यथा होगी कार्यवाही: डीएसपी मुकेश कुमार
नसीम खान
तावडू,
बता दे की लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर विभाग में खलबली मची हुई है। सशस्त्र लाइसेंस धारकों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंस हथियार थाने में जमा करा देने के आदेश भी हो चुके हैं। वही डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जिले के सभी थानों में सशस्त्र लाइसेंस धारकों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी हथियार जमा कर देने के आदेश भी हो चुके हैं। और इसी के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है चुनाव को शांतिपूर्वक निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाने में जमा कर दें। डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि थाना व चौकी प्रभारीयो को निर्देश दिए गए हैं की जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले थाने में जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास कोई भी हथियार नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो लोग अपने लाइसेंसी सशस्त्र जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके सशस्त्र लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी यदि सशस्त्र लाइसेंस धारक अपना हथियार जमा नहीं करते हैं तो उनके सशस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोक कर लाइसेंस की कैंसिलिंग की प्रक्रिया अमल में भी लाई जाएगी।
No Comment.