शत प्रतिशत नामांकन व जीरो ड्रॉप आउट होगी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि:- कुसुम मलिक
तसलीम अलवी,
नूंह,
मेवात अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में दिनांक 22/03/2024 को सी आर सी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहिँगा कलां, पुन्हाना में शहीदी दिवस मनाया गया। मुख्यातिथि के तौर पर FLN कोऑर्डिनेटर श्रीमती कुसुम मलिक जी उपस्थित रही। उन्होंने कहा की आज हमे मानसिक गुलामी से निकलकर अपने देश और अपने समाज के लिए आगे आना होगा यदि हम अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो हमें एक सुदृढ़ समाज का निर्माण करना होगा जिसके लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है हमें नूहू की जमीन को जीरो ड्रॉप आउट बनाने के लिए हर स्तर पर एक मिशन मोड में कार्य करना होगा। समुदाय के लोगों ,धर्मगुरु , पंचों , सरपंच और युवाओं का आह्वान किया कि वह जीरो ड्रॉप आउट मिशन में अपनी आहुति देकर शहीदों को सच्ची श्रंधांजलि दें । शिक्षाविद् तथा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्राचार्य श्री जितेंदर जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक विकास यादव प्राचार्य लोहिंगा कलां ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़कर हम नूंह को नशे , अपराध , अशिक्षा से मुक्त करवा सकते है ।
शाहिदी दिवस के अवसर पर जीरो ड्रॉप आउट मिशन का आगाज किया गया तथा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीआरसी लेवल पर फल एल एन की टी एल एम प्रदर्शनी तथा हस्तशिल्प मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें सीआरसी लोहिँगा कला के सभी 14 स्कूलों के छात्र- छात्राओं तथा अध्यापकों ने हिस्सा लिया।
No Comment.