सातवीं कक्षा की ऐना मर्जिया ने 93% व पांचवी कक्षा की तनहर ने 86%अंक लेकर किया पहला स्थान प्राप्त : आजाद किरुरी
तसलीम अलवी,
नूंह,
दीपालिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुसबेठी में शनिवार को बच्चों के परिणाम घोषित किए गए जिसमें पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली तनहर ने 86% अंक लेकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया वहीं सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली ऐना मर्जिया पुत्री आजाद गांव किरुरी ने 93% अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया जिसके बाद दोनों बहनों को स्कूल हेड मास्टर इंद्रजीत वे प्रिंसिपल सीजू जार्ज वे दोनों छात्रों के पिता आजाद के सामने उन्हें रिपोर्ट कार्ड देकर सम्मानित किया गया स्कूल स्टाफ ने तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया वे उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सुमन मैडम,नीलम मैडम,पूजा मैडम,उषा बिष्ट,मास्टर हसन मोहम्मद,मास्टर वसीम,शिखा मैडम, उषा सैनी मैडम,मैडम नवीन जावेद,मास्टर अर्जुन,मास्टर किशन शर्मा,अरविंद सिन्हा,हेड मास्टर इंद्रजीत सिंह वे स्कूल प्रिंसिपल फादर सीजू जार्ज मौजूद रहे समस्त स्कूल स्टाफ ने पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के साथ साथ उनके मां बाप को भी इसका श्रेय देते हुए कहा की तनहर वे ऐना मर्जिया के अविभावक भी बधाई के पात्र हैं उनके बच्चों की 100% स्कूल में हाजिरी मिली जिससे सभी अध्यापकों ने प्रसन्न होकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा की पिछले साल भी रेजान पुत्र आजाद ने इसी स्कूल से दसवीं कक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की थी बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी चिंतित होने की आवश्यकता है अपने बच्चों की कामयाबी को देखकर आजाद पुत्र हाजी शरीफ खां भी प्रसन्न दिखाई दिए उन्होंने कहा की मेरी असल संपत्ति ही बच्चों की पढ़ाई है इसकी बाद को सुनकर स्कूल स्टाफ ने आजाद पुत्र हाजी शरीफ खां निवासी किरूरी को 15 अगस्त को स्कूल में विशेष तौर पर सम्मानित करने का फैसला किया और कहा की इससे अभिभावकों में अपने बच्चों के प्रति हौंसला बढ़ेगा इस अवसर पर आजाद ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते हुए कहा की जो बच्चा पढ़ेगा वही बच्चा आगे बढ़ेगा।
No Comment.