गुरुग्राम लोकसभा में सबसे ज्यादा बावल में 65.9 और गुरुग्राम में सबसे कम 53.6 फीसदी मतदान हुआ
• गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र में 15 लाख 63 हजार 131 मतदाताओं ने किया मतदान*
यूनुस अलवी, खबरहक डॉट कॉम
गुरुग्राम/हरियाणा।
नूंह जिला में 63 प्रतिशत मतदान हुआ
• पुनहाना विधानसभा में सबसे कम 61.8 फीसदी और सबसे ज्यादा नूंह में 64.7 और फिरोजपुर झिरका में 61.3 फीसदी मतदान हुआ।
नूंह विधान सभा में 64.7 फीसदी मतदान, फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 64.3 फीसदी और पुनहाना विधानसभा में सबसे कम 61.8 फीसदी मतदान हुआ। नूंह जिला की पुनहाना, फिरोजपुर झिरका और नूंह विधानसभा में कुल 6 लाख 43 हजार 832 मतदाता हैं। जिनमे से 63 फीसदी पोलिंग हुई, जिसने 4 लाख 9 हजार 816 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। फिरोजपुर झिरका विधानसभा के दो लाख 40 हजार 604 मतदाताओं में से एक लाख 54 हजार 679, नूंह विधानसभा के दो लाख 2 हजार 373 मतदाताओं ने से एक लाख 30 हजार 971 और पुनहाना विधानसभा के कुल दो लाख 851 मतदाताओं में से एक लाख 24 हजार 166 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
नूंह उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की दिशा निर्देश अनुसार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त जिला में किए गए थे। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 63 प्रतिशत से भी अधिक मतदान हुआ नूंह विधानसभा क्षेत्र में लगभग 64.7 प्रतिशत मतदान हुआ। फिरोजपुर झिरका में 64.3 प्रतिशत तथा पुन्हाना में 61.8 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में यासीन मेव डिग्री कॉलेज में बनाए गए तीनों विधानसभाओं के अलग-अलग स्ट्रोंग रुम में रखा गया। मतगनणा 4 जून को की जाएगी।
वही गुरुग्राम लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में 60.7 फीसद रही मतदान की दर*
संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान, मतदान समाप्ति के उपरांत पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करवाने पहुंची*
लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र में आज शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार लगी रही। एनआईसी हरियाणा पोल डैश बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों से मिले अंतिम आंकड़े के अनुसार 15,63,131 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल मतदाताओं की 25,73,411 का 60.7 फीसद है। मतदान की अधिकृत जानकारी देर रात पोलिंग पार्टियों द्वारा दी जाने वाली फाइनल रिपोर्ट के बाद ही जारी होगी।
*बादशाहपुर, बावल और फिरोजपुर झिरका में यह रही मतदान की स्थिति*
गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 2,76,367 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 497044 का 55.6 फीसद है। इसी तरह बावल (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 1,49,623 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,26,995 का 65.9 फीसद है। वहीं फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 1,54,705 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,40,608 का 64.3 फीसद है।
गुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा
*गुडग़ांव, नूंह, पटौदी, पुन्हाना में मतदान का आंकड़ा इस तरह जारी किया गया।
डीसी ने बताया कि गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में 2,27,318 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 4,24,211 का 53.6 फीसद है। नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1,32,436 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,02,373 का 65.4 फीसद है। जबकि पटौदी (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 1,62,746 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,51,958 का 64.6 फीसद है। वहीं पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 1,25,144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,00,851 का 62.3 फीसद है।
*रेवाड़ी और सोहना में हुआ इतना मतदान*
रिटर्निंग अधिकारी ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी में 1,58,683 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,50,630 का 63.3 फीसद है। गुरुग्राम जिला के सोहना विधानसभा क्षेत्र में 1,76,109 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,78,741 का 63.2 फीसद है। लोकसभा चुनाव के लिए बादशाहपुर में 455, बावल (अ.जा.) में 257, फिरोजपुर झिरका में 246, गुडग़ांव में 367, नूंह में 200, पटौदी (अ.जा.) में 250, पुन्हाना में 195, रेवाड़ी में 250 व सोहना में 261 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
*गुरूग्राम में होगी जिले के सभी विस क्षेत्रों के मतों की गिनती*
मतदान समाप्ति के उपरांत गुरुग्राम जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 14 पहुंचना शुरू हो चुकी है। डीसी निशांत कुमार यादव ने देर शाम कॉलेज परिसर का निरीक्षण भी किया। इसी परिसर में चारों विधानसभा की ईवीएम मतगणना तक स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर सकते हैं और कंट्रोल रूम के जरिए मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं।
No Comment.