ट्रैक्टर और कैंटर में टक्कर, वाहन पलटे, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल
यूनुस अलवी/दीपक कुमार
मेवात/नूंह :
नूंह-अलवर रोड स्थित मरोड़ा व मालब गांव के बीच मंगलवार देर रात
ट्रैक्टर और कैंटर में टक्कर होने से दोनों वाहन पलट गए। इस हादसे के चलते दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। जिनमें गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को मेडिकल कॉलेज नल्हड़ दाखिल कराया गया जबकि घायल कैंटर चालक को हल्की चोटें आने के चलते मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पाते ही आकेड़ा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। आकेड़ा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि बीती रात नूंह-अलवर रोड पर मालब गांव समीप घासेड़ा गांव का मोहम्मद ताहिर अपने ट्रैक्टर के साथ नूंह होते हुए अपने गांव घासेड़ा जा रहा था।
इसी दौरान पीछे आ रहे एक कैंटर के ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर से जा भिड़ा और हादसा हो गया। इसके के बाद ट्रैक्टर एक तरफ जा गिरा जबकि कैंटर दूसरी ओर जाकर पलट गया। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से कैंटर छोड़कर फरार हो गया। जबकि घासेड़ा गांव का मोहम्मद ताहिर घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में दाखिल कराया गया। फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है। वाहनों को पुलिस कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
फोटो: हादसे के बाद पलटा कैंटर।
फोटो: हादसे को देख मौके पर
जमा भीड़।
No Comment.