नूंह में झमाझम बारिश, लोगों ने राहत की सांस ली, जलमग्न से परेशानी भी बनी
दीपक कुमार,
नूंह :
नूंह में बुधवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली। पहले आसमान में घने काले बादल छा गए और इसके बाद झमाझम बारिश हो गई। वहीं बारिश के चलते आमजन ने राहत की सांस ली। साथ ही बरसात होते देख किसानों के खिल उठे। किसानों का कहना है कि इस बरसात आने वाली खरीफ की फसल में इजाफा होगा। यहां पिछले तीनों से लोग गर्मी परेशान थे, लेकिन बुधवार को अचानक बदले मौसम से लोग खुश नजर आए। वहीं दूसरी बाजार सहित कई जगहों पर बरसात का पानी भर जाने से शहरवासियों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन के आदेश के बावजूद नगर परिषद द्वारा नालों की सफाई न होने के कारण जगह-जगह जलमग्न हो गया। लोगों का है कि नालों की मानसून से पहले हो जानी चाहिए थी, लेकिन इस ओर घोर लापरवाही बरती गई।
जिसके चलते यह खामियाजा शहरवासियों व दुकानदारों को उठाना पड़ा। नूंह शहर के वार्ड नंबर 2 के निवासी एजाज अहमद बैंक मैनेजर, सलीम, नसरू रिटायर्ड थानेदार ने बताया कि नालों की सफाई न होने कारण बरसात होने पर पानी सड़कों पर जमा हो जाता है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए और सड़क के साथ पड़ी गंदगी के ढेरों को हटाया जाए नहीं तो संक्रमण के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
फोटो: नूंह में होती बारिश।
Author: Khabarhaq
Post Views: 427
No Comment.