नूंह जेल में बंद डाकघर एजेंट पवन कालड़ा के बंद मकान में चोरी
Khabarhaq.com
नूंह :
करोड़ों की ठगी केस में नूंह जेल में बंद डाकघर के एजेंट पवन कालड़ा के वार्ड 13 स्थित पुराने गुरुद्वारे समीप बंद मकान में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। पवन कालड़ा के मकान के बाहर लगे एसी के पंखे की कॉपर पाइप को चोर कुछ दिन पहले ले गए। इसके बाद बाहर लगे जंजीर से बंधे कूलर की खिड़की तोड़ मोटर पंखा को चुरा कर ले गए। वहीं अब चोरों ने बाहर लगा एसी के पंखा पर भी हाथ साफ कर दिया। काफी समय से बंद मकान पर चोरों की नजर पड़ी। जिसके चलते चोरों ने मौका देखते हुए रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरी ओर शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर शहरवासियों में पुलिस के प्रति भी भारी रोष है। बीते दिनों भी शहर के खेड़ा ऊपर माता मंदिर समीप मकान के बाहर लगी दो पानी की मोटर पर भी चोरों ने हाथ साफ किया। शहरवासियों का कहना है कि नूंह पुलिस की सुस्ती के कारण आए दिन चोरी की वारदातें हो रहीं हैं। चोरों में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है। शहर में पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही चोरों का पता लगाकर पकड़ा जाए। उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चोरी करा सामान बरामद किया जाए। साथ ही अवैध रूप खुले कबाड़ के गोदामों की भी जांच पड़ताल की जाए। वहीं सिटी थाना प्रभारी सतपाल ने कहा कि चोरों का पता लगाया जाएगा। साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी।
फोटो: चोरों द्वारा चोरी किया एसी का पंखा और कूलर तोड़ निकाली गई मोटर।
Author: Khabarhaq
Post Views: 297
No Comment.