पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम
• पुलिस और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब आधे घंटे बाद खोला जाम
• नगीना पुनहाना होडल रोड पर गांव लाहाबास में लगाया जाम
फोटो नगीना पुनहाना होडल रोड पर जाम लगाते ग्रामीण और लोगों को समझाते पिनगवां थाना प्रभारी कुलदीप सिंह
यूनुस अलवी
नूह/मेवात
पीने के पानी की समस्या को लेकर नूह जिला के खंड पिनगवां के गांव लाहाबास के सैकड़ो महिला और पुरुषों ने नगीना पुनहाना होडल रोड पर करीब आधे घंटे तक जाम लगाया। जिसके चलते वाहनों की काफी लंबी कतार लग गई। वही जाम की सूचना मिलते ही पिनगवां थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों को जल्दी ही पानी की समस्या का समाधान करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
जाम लगाने वाले लोगों का कहना है कि उनके गांव लाहाबास में जमीनी खारा पानी है जिसके चलते उन्हें वाटर सप्लाई के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। गांव लाहाबास को गांव तेड के बूस्टिंग चेंबर की वाटर सप्लाई से जोड़ा हुआ है लेकिन करीब 10 साल से उनको पानी की कोई सप्लाई नहीं है। इसलिए मजबूर वंश गांव के लोगों ने मुख्य वाटर सप्लाई की लाइन से अवैध कनेक्शन किए हुए हैं और जिससे वे अपने पीने के पानी का इंतजाम करते हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उस वाटरसप्लाई को भी पिछले 15 दिन से बंद कर दिया है जिसकी वजह से गांव में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार को सैकड़ो महिला और पुरुषों ने जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ पानी की समस्या को लेकर गांव लाहाबास में नगीना पुनहाना होडल रोड पर जाम लगा दिया।
जाम लगाने वाले राजबाला, शीला देवी, दलीप कुमार और शाहिद मेंबर का कहना है कि अगर उनके पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह जल्दी ही फिर से जाम लगाने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास पानी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि करीब 10 साल पहले गांव तेड में एक बूस्टिंग स्टेशन बनाया है जहां से नौ गांवों के लिए पीने के पानी की सप्लाई होनी है लेकिन अभी तक इस बूस्टिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई गांव लाहाबास के लिए शुरू नहीं की गई है जबकि गांव लाहाबास में पहले से ही तो वाटर चैंबर बने हुए हैं उनमें भी पानी नहीं आता है। इसलिए गांव वाले मजदूर होकर एक हजार/ ₹1200 का पानी का टैंकर खरीदकर पानी पीने को मजबूर है।
क्या कहते हैं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता साहुन का कहना है कि लोगों की समस्या को उन्होंने जान लिया है जल्दी ही गांव लाहाबास को तेड गांव की वाटर सप्लाई से जोड़ दिया जाएगा उसके बाद गांव के लोगों को पीने की समस्या से जूझना नहीं
पड़ेगा।
No Comment.