राज बब्बर ने किया मेवात क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन।
मेवात में प्रतिभाओं की कमी नहीं :-राज बब्बर
यूनुस अलवी
मेवात,
तावडू खंड के खोरी कला की सीमा में स्थित मेवात क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार से टी ट्वेंटी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्याशी रहे राज बब्बर ने किया।जिनके साथ नूंह से कोंग्रेस विधायक व हरियाणा विपक्ष के उपनेता आफताब अहमद सहित वरिष्ठ नेता और क्षेत्रीय क्रिकेटर भी मौजूद रहे।
इस मौके पर काफी भीड़ एकत्रित थी जिसको संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने कहा कि मेवात क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। गायन में सलमान अली,एथलीट परवेज जुनैद जबकि क्रिकेट में शाहबाज ने मेवात का नाम रोशन किया है। इस तरह लीग की शुरुआत से मेवात की उभरती प्रतिभाओं को पहचान में बड़ी मदद मिलेगी।इस क्रिकेट लीग के माध्यम से मेवाती क्रिकेटरों को जिस प्रकार की इस प्रकार के संसाधनों की जरूरत होगी वह अपना भरपूर सहयोग करेंगे।वहीं इस मौके पर हरियाणा में विपक्ष के उप नेता और नूंह कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मेवात में क्रिकेट,बास्केटबॉल वेस्टलिफ्टिंग,एथलीट जैसे खेलों के खिलाड़ियों में उत्साह सहित भारी प्रतिभा है लेकिन उन्हें सही संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेवात में क्रिकेट के बड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है। जिले में ही खिलाड़ियों को खेलने के लिए संसाधन उपलब्ध हो इसके लिए वह प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में प्रदेश में बहुत स्टेडियम बने लेकिन पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने उनको बर्बाद करने का काम किया।कोंग्रेस सरकार आई तो सभी खेल स्टेडियम का रखरखाव सही तरीके से होगा। भारतीय जनता पार्टी ने खिलाड़ियों के साथ कभी न्याय नहीं किया। आयोजक अंजुम खान सबरस ने सभी अतिथियों का आभार जताया कहा कि बताया कि खोरी सुनारी मार्ग पर स्थित मेवात क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में मेवात क्रिकेट लीग की टी-20 प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें विजेता टीम को दो लाख और उपविजेता को एक लाख तक कि इनामी राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेवात क्षेत्र की करीब 32 टीमें भाग ले रही है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 368
No Comment.