नूंह की सालंब जिला कारागार में दो हवालाती बंदियों की मौत
• हवालाती नारायण और वकील की आत्महत्या के आरोप
• पुलिस ने जज और डॉक्टरों की टीम की निगरानी में किया पोस्टपार्टम
• परिजनों की मोजूदगी में वीडियो ग्राफी के साथ किया जा रहा हे पोस्टमार्टम
यूनुस अलवी
मेवात, हरियाणा
गांव सलंबा स्थित नूंह जिला कारागार में दो हवालाती बंदी नारायण और वकील आत्महत्या करने से मौत होने का मामला सामने आया है। वही परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल नूंह पुलिस दोनों शवों का नूंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में जज और मृतक के परिजनों की निगरानी में वीडियो ग्राफी के साथ डाक्टरों के बोर्ड से पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं
आपको बता दें कि नूंह जिला कारागार में पास्को एक्ट में आए दो हवालातियों ने सुसाइड कर आत्म हत्या करने की खबर सामने आने से इलाके में ये खबर आग की तरह फैल गई। दोनों हवालाती 30 जून 2024 से जिला कारागार सलंबा में बंद थे। 22 वर्षीय नारायण पुत्र समोथा खलीलपुर तिजारा अलवर का रहने वाला है। जिसपर नूंह जिला के पिनगवा थाने में मुकदमा नंबर 59/2024 में दर्ज़ हुआ था। जबकि 23 वर्षीय वकील पुत्र राजपाल निवासी रणसीका हथीन जिला पलवल के खिलाफ भी मुकदमा नंबर 67 एक अप्रैल 2024 में पिनगवां थाने में दर्ज़ किया गया था। मंगलवार को दोनों के बाथरूम के जगले से लटक कर आत्महत्या करने का आरोप है।
मृतक के परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि अगर जेल प्रशासन ने वीडियोग्राफी के साथ-साथ डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया और साथ ही इस मामले में जल्दी उचित कार्रवाई नहीं की तो वे शव नहीं लेंगे। दोनों की मौत को लेकर परिजनों में भारी रोष देखा गया है। हवालती वकील (23) पुत्र राजपाल गांव रणसीका 30 जून से नूंह की जेल में बंद है। वकील पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत पिनगवां थाने में मामला दर्ज किया गया था। जबकि दूसरे कैदी का नाम नारायण (22) पुत्र सुमोता गांव खलीलपुर तिजारा बताया जा रहा है। जिला कारागार नूंह में कैदियों के द्वारा आत्महत्या करने का यह पहला मामला आया है। हालांकि इससे पहले जेल प्रशासन पर कैदियों और हवालातियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगते रहे हैं। अब कैदियों की मौत मामला आया है। वहीं फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही चलेगा।
मृतक के परिजनों की नाराजगी को देखते हुए नूंह थाना प्रभारी चंद्र भान ने मृतक के परिजनों के साथ इस मामले को लेकर थाने पंचायत की। बाद में जज की निगरानी में और परिजनों को साथ लेकर वीडियो ग्राफी में डॉक्टरों के बोर्ड के साथ पोस्टमार्टम कराने पर परिजन राजी हुए। समाचार लिखे जाने तक दोनो शवों का पोस्टमार्टम कार्य जारी था।
क्या कहते हे थाना प्रभारी
नूंह थाना प्रभारी चंद्र भान का कहना है कि मृतक के परिजनों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए दोनों शवों का जज साहेब की निगरानी में डॉक्टरों के तीन सदस्य बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतकों के परिजन भी साथ रखा गया तथा पोस्टमार्टम की पूरी वीडियो ग्राफी कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
फोटो: जिला कारागार नूंह।
फोटो: नूंह सदर थाने में पंचायत करते परिजनों को समझाते थाना
प्रभारी चन्द्रभान
No Comment.