गांव में गंदगी और सड़कों पर फैल रहा नालियों का गंदा पानी,
मजाक बनकर रह गया प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान
नसीम खान देश रोजाना
तावडू,
उप मंडल के गांव सुनारी में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरे गांव में गंदगी व कीचड़ और चौक नालियों का पानी रोड पर बहने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव की छोटी-छोटी नालियों का गंदा पानी गांव के मुख्य रास्तों पर बह रहा है। और सड़क पर बहने से कीचड़ हो गया। इस कीचड़ से लोगों को निकलना पड़ रहा है। जिससे आसपास के राहगीरों को गंदे पानी वह कीचड़ से काफी दिक्कतें होती हैं।
वही हम बात करें प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान की तो यह अभियान सिर्फ मजाक बनकर रह गया है। गंदगी के कारण आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। एक ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है। ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। लोगों का आरोप है कि हमने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों को दी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मिला है तो सिर्फ झूठा आश्वासन। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, मगर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से मेहमानों को भी गंदगी देख कर हैरानी होती है कि सरकार की स्वच्छता मिशन का किस तरह मजाक बनाया जा रहा है।
क्या कहते हैं सुनारी सरपंच रहम दीन, उन्होंने कहा कि गांव में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। और नालियों का गंदा पानी गांव के मेंन रास्तों पर भरा हुआ है जिसको लेकर मैं संबंधित विभाग को अवगत करा दिया है। और बहुत ही जल्द गांव से सारी गंदगी हटा दी जाएगी और रास्ते में भारत गंदा पानी व नालियों की सफाई कर दी जाएगी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 354
No Comment.