लोक धुनों पर आधारित गीतों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी : डीपीआरओ
यूनुस अलवी,
मेवात,
प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं के प्रचार के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं लगातार जारी संस्कृति विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान लगातार जारी है। भजन मंडली गांवों व शहरों में जाकर गीत-संगीत के द्वारा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
डीआईपीआरओ संजीव सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है जो कि 31 जुलाई तक जारी रहेगा। विभागीय व सूचीबद्ध कलाकार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए आमजन को हरियाणवी लोक शैली में सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के प्रति कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आमजन को हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं व योजनाओं के साथ ही जनहितकारी उपलब्धियों के बारे में भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रचार अभियान में जिला के सभी खंडों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को कवर करने का रुट प्लान जारी किया जा चुका है। एआईपीआरओ को प्रचार अभियान की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं ताकि अभियान प्रभावी रूप से चले और जन-जन तक सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं के बारे में जानकारी मिले। उन्होंने बताया कि महीने का शेड्यूल तैयार करते हुए अभियान को सफल बनाने में विभाग अपना दायित्व पूरी सजगता व सतर्कता के साथ निभा रहा है।
संजीव सैनी ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार अभियान की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ अनेक योजनाएं शुरू की हैं जो समाज के सबसे निचले वर्ग के उत्थान को सुनिश्चित करती हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा वीरवार को गांव भंगोय, बिछौर, बाजिदपुर में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक कि
या गया।
No Comment.