सुनारी गांव में चला प्रशासन का बुलडोजर। पंचायती भूमि में किए गए थे अवैध निर्माण,भारी पुलिस बल रहा मौजूद।
नसीम खान देश रोजाना
तावडू,
शुक्रवार को जिले के सुनारी गांव में पंचायती भूमि पर किए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला दिया गया।इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। इस मोके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुजीत सहित राजस्व विभाग से कानूनगो,सर्कल पटवारी आदि मौजूद रहे।
बीडीपीओ सुरजीत ने बताया कि पिछले लंबे समय से ग्राम पंचायत सुनारी में फिरनी रास्ते और पंचायत भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने बताया कि गांव के करीब नौ लोगों ने फिरनी के रास्ते पर पांच से पन्द्रह फुट तक अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था।जिन्होंने रास्ते में दीवार, शौचालय, कमरे और रास्ते के साथ रैंप आदि का निर्माण किया हुआ था। अवैध कब्जा करने वाले को पूर्व में कई बार कब्जा हटाने को लेकर चेतावनी दी जा चुकी थी।
पंचायत के रास्ते में अवैध कब्जे के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।जबकि लंबे अरसे से इस संबंध में शिकायत भी विभाग को मिल रही थी। इसी संदर्भ में शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को लेकर अवैध कब्जे की कार्रवाई की गई। हालांकि कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल को देखते हुए किसी तरह का कोई विरोध ग्रामीणों द्वारा नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पंचायती भूमि पर अवैध कब्जे को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत विभाग की ओर से अवैध कब्जा हटाने को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि तावडू खंड की करीब 13 ग्राम पंचायत में अब तक अवैध निर्माण पर कब्जा कार्रवाई की जा चुकी है। दो दर्जन के करीब ग्राम पंचायतों में अभी इस तरह की कार्रवाई और की जानी
है।
No Comment.