सरकारी योजना के तहत मिली लाखों रुपए की वित्तीय मदद राशि को हड़पा।
बाप बेटों पर आरोप, महिला के दस्तावेजों का दुरूपयोग कर खुलवाया फर्जी बैंक खाता।
खुलासा होने पर पीड़ित ने दी पुलिस को शिकायत।
नसीम खान देश रोजाना
तावडू,
जिले में मजदूर पंजीकरण कार्ड के अनुसार विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली वित्तीय मदद में जालसाजी कर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में तावडू नगर के अपना बाजार में कथित सीएससी सेंटर संचालक बाप बेटों द्वारा एक महिला के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी बैंक खाता खुलवाकर सरकारी योजनाओं की लाखों रुपए की वित्तीय सहायता लेकर हड़पने का मामला सामने आया है।पीड़ित पक्ष की ओर से तीन आरोपियों के विरुद्ध शहर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि कुछ दलाल किस्म के व्यक्ति इस जालसाजी और भ्रष्टाचार के खेल को दबाने में जुटे हैं।
पीड़ित सद्दीक की शिकायत के मुताबिक नगर के अपना बाजार में स्थित एक सीएससी सेंटर पर पत्नी ने पैन कार्ड,फैमिली आईडी और मजदूर पंजीकरण कार्ड बनवाया था।जिससे संबंधित उन्होंने सीएससी संचालक को सभी जरूरी दस्तावेज दिए थे।आरोप है कि सीएससी संचालक एक व्यक्ति उसके दोनों बेटों ने महिला को बगैर बताए केवाईसी के नाम पर भिवाड़ी में फर्जी तरीके बैंक खाता खुलवाया।इसके बाद जालसाजी करते हुए कन्यादान योजना के तहत महिला की ओर से वित्तीय वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सरकारी राशि हड़प ली,जबकि महिला ने अपनी बेटी की अभी तक शादी भी नहीं की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बीते 29 जून को सीएससी संचालक ने सूचना दी की एक सरकारी योजना के तहत पत्नी के नाम पर बीस हजार रुपए की वित्तीय मदद राशि स्वीकृत हुई है। जब उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन की तो पता चला कि सीएससी संचालक और दोनों बेटों ने जालसाजी करते हुए पत्नी के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी बैंक खाता खुलवाया। फिर श्रम विभाग से मजदूर पंजीकरण कार्ड की सरकारी योजनाओं के नाम पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया। इस तरह जालसाजों ने धोखाधड़ी से लाखों रुपए की सहायता राशि हड़प कर सरकार और उन्हें चुना लगाया है। पीड़ित ने करवाई की बात कही तो उन्हें धमकाया गया। पीड़ित ने शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग कर दी है,लेकिन कुछ दलाल किस्म के व्यक्ति इस भ्रष्टाचार के मामले को दबाने के प्रयास में जुटे हैं।
वहीं शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में जांच की
जा रही है।
No Comment.