Khabarhaq

मंहगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, तेजी से बढ़ रहे हैं सब्जी तथा खाद्य वस्तुओं के दाम

Advertisement

मंहगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, तेजी से बढ़ रहे हैं सब्जी तथा खाद्य वस्तुओं के दाम

: कांग्रेस विधायक दल के नेता आफताब अहमद ने साधा निशाना कहा भाजपा को जनता से नहीं कोई सरोकार।

अख्तर अलवी

फिरोजपुर झिरका।

दिन प्रतिदिन बढ़ रही मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोडक़र रख दी है। सब्जी और खाद्य वस्तुओं तथा जरुरत की अन्य चीजों पर आई तेजी ने आमजन को हलकान करके रख दिया है। उधर बढ़ती मंहगाई को लेकर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा भाजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है। सरकार मंहगाई बढ़ाकर खुलेआम लोगों की जेबों पर डांका डाल रही है।

क्षेत्रीय निवासी अन्नू जैन, सुबीन खान, हाकम खां, अमरचंद, सतीश कुमार आदि ने बताया कि खाद्य तथा सब्जियों के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। दाम बढऩे से जरुरत की चीजें आम आदमी से दूर होती जा रही हैं। लोगों ने बताया कि दो माह पहले तक कई वस्तुओं के दाम स्थिर थे, परंतु अब सब्जी से लेकर खाद्य वस्तुओं और अन्य जरुरी सामान के रेट तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि सब्जियों के साथ साथ खाद्य वस्तुओं में जैसे तेल, मसाले, आटा और दालों के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। निश्चित ही बढ़ती मंहगाई ने उनका बजट बिगाड़ दिया है।

10 सालों में भाजपा ने केवल मंहगाई बढ़ाने का काम किया है। यूपीए की सरकार में भाजपा को मंहगाई डायन लगती थी, अपने कार्यकाल में विकास लगती है। शिक्षा, रोजगार और मंहगाई जैसे गंभीर मुद्दों से हटकर भाजपा ने लोगों का ध्यान भटकाने का काम किया है। आज भाजपा और उसके नेता मंहगाई का म तक नहीं बोलते। एनडीए का तीसरा कार्यकाल लोगों पर आफत लाने वाला है। आफताब अहमद कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं विधायक नूंह।

 

सब्जियों के दामों पर एक नजर।

आलू : 40

प्याज -60

गोभी-80-100

टमाटर-80-100

अरबी-80

हरिमिर्च-100

घीया-60

पालक-80

तोयरी-80

बेंगन-60

शिमला-150

अदरक-300

पैठा-40

टिंडा-60

भिंडी-60

करेला-50

लहसुन-200

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website