मंहगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, तेजी से बढ़ रहे हैं सब्जी तथा खाद्य वस्तुओं के दाम
: कांग्रेस विधायक दल के नेता आफताब अहमद ने साधा निशाना कहा भाजपा को जनता से नहीं कोई सरोकार।
अख्तर अलवी
फिरोजपुर झिरका।
दिन प्रतिदिन बढ़ रही मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोडक़र रख दी है। सब्जी और खाद्य वस्तुओं तथा जरुरत की अन्य चीजों पर आई तेजी ने आमजन को हलकान करके रख दिया है। उधर बढ़ती मंहगाई को लेकर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा भाजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है। सरकार मंहगाई बढ़ाकर खुलेआम लोगों की जेबों पर डांका डाल रही है।
क्षेत्रीय निवासी अन्नू जैन, सुबीन खान, हाकम खां, अमरचंद, सतीश कुमार आदि ने बताया कि खाद्य तथा सब्जियों के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। दाम बढऩे से जरुरत की चीजें आम आदमी से दूर होती जा रही हैं। लोगों ने बताया कि दो माह पहले तक कई वस्तुओं के दाम स्थिर थे, परंतु अब सब्जी से लेकर खाद्य वस्तुओं और अन्य जरुरी सामान के रेट तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि सब्जियों के साथ साथ खाद्य वस्तुओं में जैसे तेल, मसाले, आटा और दालों के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। निश्चित ही बढ़ती मंहगाई ने उनका बजट बिगाड़ दिया है।
10 सालों में भाजपा ने केवल मंहगाई बढ़ाने का काम किया है। यूपीए की सरकार में भाजपा को मंहगाई डायन लगती थी, अपने कार्यकाल में विकास लगती है। शिक्षा, रोजगार और मंहगाई जैसे गंभीर मुद्दों से हटकर भाजपा ने लोगों का ध्यान भटकाने का काम किया है। आज भाजपा और उसके नेता मंहगाई का म तक नहीं बोलते। एनडीए का तीसरा कार्यकाल लोगों पर आफत लाने वाला है। आफताब अहमद कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं विधायक नूंह।
सब्जियों के दामों पर एक नजर।
आलू : 40
प्याज -60
गोभी-80-100
टमाटर-80-100
अरबी-80
हरिमिर्च-100
घीया-60
पालक-80
तोयरी-80
बेंगन-60
शिमला-150
अदरक-300
पैठा-40
टिंडा-60
भिंडी-60
करेला-50
लहसुन-200
No Comment.