जिला सैनिक- अर्धसैनिक कल्याण विभाग नूंह की हुई शुरुआत,
यूनुस अलवी,
मेवात,
नूंह जिले के सैनिकों व अर्धसैनिको के लिए अंततः नूंह जिला मुख्यालय पर जिला सैनिक- अर्धसैनिक कल्याण विभाग की कल शुरुआत हो गई है। ये मामला नूंह विधायक व कॉंग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने विधानसभा में सवाल लगाकर उठाया था और सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग के डायरेक्टर जनरल संजय जून आईएएस मंडल आयुक्त के समक्ष 7 महीने पूर्व उठाकर इसे शुरू करने की मांग रखी थी।
जानकारी के अनुसार कल जिला सैनिक- अर्धसैनिक कल्याण विभाग की नूंह जिला मुख्यालय पर दफ्तर की शुरुआत हो गई है। बुनियादी ढांचा और सुविधाओं को बजट आवंटित होते ही पूरा किया जायगा। हालांकि जरूरी चीजें मुहैया हो गई हैं और कुछ प्रक्रिया में हैं। विभाग कार्यालय वार्ड संख्या पांच, पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस रोड- विपरीत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम दफ्तर नूंह में शुरू किया गया है।
इससे सैनिक- अर्धसैनिक लोगों को जरूरी सुविधाओं की सेवा प्राप्ति में आसानी होगी।
वहीँ फोन पर बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सैनिकों अर्धसैनिक लोगों की ये एक बड़ी जरूरत थी, हालांकि उनकी कई मांगे अभी भी लंबित हैं। इस मांग को लेकर वो विभाग के डायरेक्टर जनरल से मिले थे, सदन में भी मामला उठाया था कल समाधान होने के बाद भी उनसे से मिल कर उनका धन्यवाद भी किया। हालांकि विधायक ने कहा कि विभाग को अपनी जमीन लेकर दफ्तर शुरू करना चाहिए लेकिन अभी नहीं तो भविष्य में इसे कराया जायगा क्योंकि नूंह जिले के काफी सैनिक और अर्धसैनिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इससे उनका फायदा होगा।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सैनिक- अर्धसैनिक हम सभी के लिए बड़े सम्मानित होते हैं उनके मुद्दे उठाना सौभाग्य है और समाधान होने पर खुशी भी होती है लेकिन उनकी अधिकांश मांगे आज भी इस सरकार में अधूरी पड़ी हैं। कॉंग्रेस सरकार बनने पर उनका स्थाई समाधान कराया जायगा।
No Comment.