Khabarhaq

मेवात को करीब 800 टीजीटी और पीजीटी अध्यापक मिलने के बाद भी भारी टोटा  • नूंह जिला केवल डीईओ और एक बीईओ के सहारे चल रहा है। • मेवात शिक्षा केडर को मिले करीब 325 पीजीटी अध्यापक  • जल्द ही जेबीटी अध्यापक मिल सकते हैं। • जिले में अभी भी करीब 4900 अध्यापकों की भारी कमी है।

Advertisement

मेवात को करीब 800 टीजीटी और पीजीटी अध्यापक मिलने के बाद भी भारी टोटा 

• नूंह जिला केवल डीईओ और एक बीईओ के सहारे चल रहा है।

• मेवात शिक्षा केडर को मिले करीब 325 पीजीटी अध्यापक 

• जल्द ही जेबीटी अध्यापक मिल सकते हैं।

• जिले में अभी भी करीब 4900 अध्यापकों की भारी कमी है।

 

फोटो परमजीत सिंह पहल जिला शिक्षा अधिकारी

फोटो फाइल स्कूल में पढ़ती छात्राएं

 

 

यूनुस अलवी, 

मेवात,

देश के सबसे पिछड़े जिला नूंह में अध्यापक और शिक्षा अधिकारियों की भारी कमी है, जिसका खामियाजा यहां के गरीब लोगों के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले डेढ़ माह में जिले कोई करीब 800 टीजीटी और पीजीटी अध्यापक मिलने के बाद भी भारी टोटा है। नूंह जिला में जहां पहली मई तक जेबीटी से लेकर पीजीटी तक करीब 5715 अध्यापक और अधिकारियों के पद रिक्त थे। जिनको अब सरकार ने भरने का कुछ प्रयास शुरू किया है।

करीब डेढ़ माह पहले नूंह जिले को करीब 375 टीजीटी अध्यापक मिले वही मेवात शिक्षा केडर के तहत करीब 325 पीजीटी अध्यापको की ज्वाइनिंग की जा रही है। शनिवार तक करीब 85 फीसदी पीजीटी अध्यापकों ने ज्वाइन कर लिया है। अध्यापकों की ज्वाइनिंग में की परेशानी ने हो इसको लेकर शनिवार को भी नूंह में जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय खुला था। रेगुलर भर्ती के अलावा नूंह जिले को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से करीब 104 पीजीटी अध्यापक भी मिले हैं। कुल मिलाकर नूंह जिला को डेढ़ माह में टीजीटी और पीजीटी के करीब 800 अध्यापक मिले है, जो जिले में खाली पदों के एवज में संख्या बहुत कम है।

अगर मेवात के शिक्षा विभाग पर एक नजर डाले तों पता चलता है कि नूंह का जिला शिक्षा विभाग बिना अधिकारियों और अध्यापकों के चल रहा है। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अधिकारी, प्रिंसिपल और मुख्याध्यापक ही नहीं होंगे तो शिक्षा का स्तर मेवात में कैसे उपर उठ सकता है।

6 मई तक नूंह जिला में डीईओ और एक बीईओ ही कार्यरत है। जबकि जिले में तीन उप जिला शिक्षा अधिकारी, चार खण्ड शिक्षा अधिकारी, पांच बीआरसी, 17 प्रिंसिपल, 07 हाई स्कूल के मुख्याध्यापक, मिडिल के 122 मुख्याध्यापक, प्राइमरी के 142 मुख्याध्यापकों के इलावा पहली मई तक जिले में 1102 पीजीटी, 1837 टीजीटी व 2888 जेबीटी सहित जिले में कुल 5715 पद काफी समय से खाली थे जिनके करीब 800 पीजीटी और टीजीटी के अध्यापक ज़रूर आए हैं उसके बावजूद भी जिले में करीब 4900 अध्यापकों की कमी है। इतना ही नहीं 15 अधिकारियों में से केवल दो ही कार्यरत है।

आपको बता दें कि नूंह शिक्षा विभाग में अधिकारी और स्कूल हेड और अध्यापकों के पद रिक्त होने से मेवात में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि इस बार जिले का रिजल्ट प्रदेश में सबसे फिसड्डी रहा है। नूंह जिला में तीन उप जिला शिक्षा अधिकारी के पद स्विकृत हैं, तीनों खाली हैं। जिले में पांच खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्विकृत पदों में से चार खाली हैं। बीआरसी के पांच स्वीकृत पद है वे सभी खाली है। जिले में 119 वरिष्ठ माध्यकमिक स्कूलों में 17 प्राचार्य के पद खाली है। केवल सात हाई स्कूल हैं सभी के हेडमास्टरों के पद खाली है। 193 मिडिल स्कूलों में 122 हेडमास्टर के पद खाली है। प्राइमरी के 334 हेडमास्टरों में से 142 पद खाली है। ये दिगर बात है कि सरकार ने पीजीटी के 182 गेस्ट, 109 एचकेआरएन, टीजीटी के 240 गेस्ट और जेबीटी के 843 गेस्ट लगाकर काम चलाया जा रहा है और हाल ही में करीब 800 पीजीटी और टीजीटी मिले हैं उसके बावजूद भी जिला में तकरीबन 4900 से अधिक पद खाली है।

इतना ही नहीं जिले में क्लेरिकल और कर्मचारियों के पद भी भारी संख्या में खाली है। मसलन, अधिक्षक का एक पद स्विकृत है वह भी खाली है। उप अधिक्षक के 6 में से चार खाली है। सहायक के 15 में से 12 पद खाली हैं। स्टेनों टाईपिस्ट के तीनों स्विकृत पद खाली हैं। लिपिक के 279 में 90 खाली है। फौर्थ कलास के 599 मेे से 263 पद खाली है। इस तरह ये जिले में खाली पदों का आंकडा तकरीबन 6 हजार है।

मेवात मे रिक्त पदों से शिक्षा अधिकारी ही नहीं बल्कि स्कूलों मास्टर, छात्र छात्राऐं और परिजन भी खासे परेशान हैं। प्रयाप्त अध्यापक ने होन के चलते बच्चे अपने सबजेक्ट को भी पूरा नही कर पाते है। जिसका सीधा असर इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में देखने को मिला है।

 

 

क्या कहते हे जिला शिक्षा अधिकारी

नूंह जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चहल का कहना है कि हाल ही में 375 टीजीटी अध्यापक ज्वाइन कर चुके हैं और 314 पीजीटी अध्यापक मेवात शिक्षा केडर में ज्वाइन कर रहे हैं तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 104 पीजीटी अध्यापक पहले ही ज्वाइन कर चुके हैं उन्होंने माना कि जिले में अध्यापक और अधिकारियों की कमी है इसके बारे में उच्च अधिकारी और सरकार को अवगत कराया हुआ है। जल्दी ही मेवात को जेबीटी अध्यापक भी मिलने वाले हैं उसके बाद काफी हद तक अध्यापकों की कमी खत्म हो सकेगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website