Khabarhaq

सी.आई.ए. एवं एंटी नारकोटिक्स सैल तावडू की टीम ने 80.2 ग्राम हेरोइन/स्मैक के साथ 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

Advertisement

सी.आई.ए. एवं एंटी नारकोटिक्स सैल तावडू की टीम ने 80.2 ग्राम हेरोइन/स्मैक के साथ 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

 

फोटो पुलिस की हिरासत में तीनो आरोपी

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

नूंह पुलिस की सी.आई.ए.एवं एंटी नारकोटिक्स सैल तावडू ने 80.2 ग्राम नशीले पदार्थ हेरोइन/स्मैक व एक मोटर साईकिल सहित 03 नशा तस्करों को काबू किया है । बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपए में है । पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह प्रभारी सी.आई.ए. एवं एंटी नारकोटिक्स सैल तावडू के नेतृत्व में गठित एक टीम अपराध की रोकथाम हेतु ढिढारा स्कूल के सामने मौजूद था । उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तरुण पुत्र रोशन लाल, अमित पुत्र राजेन्द्र व शाहिल पुत्र दुष्यंत निवासीयान भोहड़ा कलां जिला गुरुग्राम स्मैक/हेरोइन बेचने का काम करते हैं । आज उपरोक्त तीनों मोटर साईकिल पर स्मैक/हेरोइन लेकर जौरासी से ढिढारा होते हुए बावला गांव में बेचने के लिए जाएंगे । सूचना के मुताबिक टीम गठित करके जौरासी कालपुरी बांध पर नाकाबंदी कर एक मोटर साईकिल सहित 03 सख्शों को काबू किया । पूछताछ में मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम तरुण उर्फ बुढ्ढा पुत्र रोशन लाल बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमित उर्फ खन्ना पुत्र राजेन्द्र व पीछे मोटर साईकिल पर बैठे व्यक्ति नें अपना नाम शाहिल पुत्र दुष्यंत निवासीयान भौहड़ा कलां जिला गुरुग्राम के रूप में बताई । नियमानुसार मोटर साईकिल सहित नशीले पदार्थ की तलाशी ली गई । इस दौरान तीनों आरोपीयों के कब्जा से अलग-2 पोलोथीन में कुल 80.2 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई । जिसकी कीमत लाखों रुपए में है । सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर तावडू में सम्बंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website