सी.आई.ए. एवं एंटी नारकोटिक्स सैल तावडू की टीम ने 80.2 ग्राम हेरोइन/स्मैक के साथ 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।
फोटो पुलिस की हिरासत में तीनो आरोपी
यूनुस अलवी,
मेवात,
नूंह पुलिस की सी.आई.ए.एवं एंटी नारकोटिक्स सैल तावडू ने 80.2 ग्राम नशीले पदार्थ हेरोइन/स्मैक व एक मोटर साईकिल सहित 03 नशा तस्करों को काबू किया है । बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपए में है । पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह प्रभारी सी.आई.ए. एवं एंटी नारकोटिक्स सैल तावडू के नेतृत्व में गठित एक टीम अपराध की रोकथाम हेतु ढिढारा स्कूल के सामने मौजूद था । उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तरुण पुत्र रोशन लाल, अमित पुत्र राजेन्द्र व शाहिल पुत्र दुष्यंत निवासीयान भोहड़ा कलां जिला गुरुग्राम स्मैक/हेरोइन बेचने का काम करते हैं । आज उपरोक्त तीनों मोटर साईकिल पर स्मैक/हेरोइन लेकर जौरासी से ढिढारा होते हुए बावला गांव में बेचने के लिए जाएंगे । सूचना के मुताबिक टीम गठित करके जौरासी कालपुरी बांध पर नाकाबंदी कर एक मोटर साईकिल सहित 03 सख्शों को काबू किया । पूछताछ में मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम तरुण उर्फ बुढ्ढा पुत्र रोशन लाल बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमित उर्फ खन्ना पुत्र राजेन्द्र व पीछे मोटर साईकिल पर बैठे व्यक्ति नें अपना नाम शाहिल पुत्र दुष्यंत निवासीयान भौहड़ा कलां जिला गुरुग्राम के रूप में बताई । नियमानुसार मोटर साईकिल सहित नशीले पदार्थ की तलाशी ली गई । इस दौरान तीनों आरोपीयों के कब्जा से अलग-2 पोलोथीन में कुल 80.2 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई । जिसकी कीमत लाखों रुपए में है । सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर तावडू में सम्बंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है ।
No Comment.