• फर्जी बिल्टी के माध्यम से ट्रक में अवैध शराब भरकर ले जाने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार
• ट्रक कन्टेनर से कई लाख रुपये कीमत की 233 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद
फोटो आरोपी पुलिस की हिरासत में
यूनुस अलवी,
मेवात,
नूंह जिला की अपराध शाखा पुलिस (सी.आई.ए) तावडू ने फर्जी बिल बिल्टी के माध्यम से गाड़ी ट्रक कन्टेनर में अवैध शराब भरकर ले जाने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक कन्टेनर से लाखों रुपये कीमत की 233 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब यानी 2796 बोतल बरामद की है।
सीआईए तावडू प्रभारी उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ में तैनात प्रधान सिपाही कुतुबुदीन अपनी टीम के साथ गस्त में बोडी कोठी पर मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जिलसाद पुत्र शाहबुदीन निवासी बडका जिला नूंह गाड़ी बंद बॉडी कन्टेनर के मालिक मुनफेद निवासी लाहबास जिला नूंह के साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी करता हैं। जो आज गाड़ी में अग्रेंजी शराब भरकर बड़कली चौक होते हुए फिरोजपुर झिरका से मुम्बई एक्सप्रैस वे होते हुए गुजरात जाएगी। सूचना के आधार पर टीम द्वारा जाटका शीशवाना मोड़ पर नाकाबन्दी शुरू की गई। जो कुछ समय बाद उक्त गाडी आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। गाडी कन्टेनर की तलाशी लेने पर गाड़ी में अंग्रेजी शराब की अलग-2 मार्का की कुल 233 पेटी ( 2796 बोतल ) अवैध शराब भरी हुई थी। गाड़ी चालक से कागजात मांगने पर कुरुक्षेत्र से भिवंडी (महाराष्ट्र) हिमालय वैलनैस कम्पनी के बॉक्स भरे हुए बिल बिल्टी पेश की तथा बरामद शराब के सम्बंध में कोई कागजात पेश नहीं किये । पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर थाना नगीना में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मुकदमा में ट्रक चालक जिलसाद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
Hide quoted text
• फर्जी बिल्टी के माध्यम से ट्रक में अवैध शराब भरकर ले जाने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार
• ट्रक कन्टेनर से कई लाख रुपये कीमत की 233 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद
फोटो आरोपी पुलिस की हिरासत में
यूनुस अलवी, देश रोजाना
मेवात,
नूंह जिला की अपराध शाखा पुलिस (सी.आई.ए) तावडू ने फर्जी बिल बिल्टी के माध्यम से गाड़ी ट्रक कन्टेनर में अवैध शराब भरकर ले जाने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक कन्टेनर से लाखों रुपये कीमत की 233 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब यानी 2796 बोतल बरामद की है।
सीआईए तावडू प्रभारी उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ में तैनात प्रधान सिपाही कुतुबुदीन अपनी टीम के साथ गस्त में बोडी कोठी पर मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जिलसाद पुत्र शाहबुदीन निवासी बडका जिला नूंह गाड़ी बंद बॉडी कन्टेनर के मालिक मुनफेद निवासी लाहबास जिला नूंह के साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी करता हैं। जो आज गाड़ी में अग्रेंजी शराब भरकर बड़कली चौक होते हुए फिरोजपुर झिरका से मुम्बई एक्सप्रैस वे होते हुए गुजरात जाएगी। सूचना के आधार पर टीम द्वारा जाटका शीशवाना मोड़ पर नाकाबन्दी शुरू की गई। जो कुछ समय बाद उक्त गाडी आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। गाडी कन्टेनर की तलाशी लेने पर गाड़ी में अंग्रेजी शराब की अलग-2 मार्का की कुल 233 पेटी ( 2796 बोतल ) अवैध शराब भरी हुई थी। गाड़ी चालक से कागजात मांगने पर कुरुक्षेत्र से भिवंडी (महाराष्ट्र) हिमालय वैलनैस कम्पनी के बॉक्स भरे हुए बिल बिल्टी पेश की तथा बरामद शराब के सम्बंध में कोई कागजात पेश नहीं किये । पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर थाना नगीना में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मुकदमा में ट्रक चालक जिलसाद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
No Comment.