Khabarhaq

फर्जी बिल्टी के माध्यम से ट्रक में अवैध शराब भरकर ले जाने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार

Advertisement

 

फर्जी बिल्टी के माध्यम से ट्रक में अवैध शराब भरकर ले जाने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार

ट्रक कन्टेनर से कई लाख रुपये कीमत की 233 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद 

 

फोटो आरोपी पुलिस की हिरासत में

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

 

नूंह जिला की अपराध शाखा पुलिस (सी.आई.ए) तावडू ने फर्जी बिल बिल्टी के माध्यम से गाड़ी ट्रक कन्टेनर में अवैध शराब भरकर ले जाने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक कन्टेनर से लाखों रुपये कीमत की 233 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब यानी 2796 बोतल बरामद की है।

सीआईए तावडू प्रभारी उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ में तैनात प्रधान सिपाही कुतुबुदीन अपनी टीम के साथ गस्त में बोडी कोठी पर मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जिलसाद पुत्र शाहबुदीन निवासी बडका जिला नूंह गाड़ी बंद बॉडी कन्टेनर के मालिक मुनफेद निवासी लाहबास जिला नूंह के साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी करता हैं। जो आज गाड़ी में अग्रेंजी शराब भरकर बड़कली चौक होते हुए फिरोजपुर झिरका से मुम्बई एक्सप्रैस वे होते हुए गुजरात जाएगी। सूचना के आधार पर टीम द्वारा जाटका शीशवाना मोड़ पर नाकाबन्दी शुरू की गई। जो कुछ समय बाद उक्त गाडी आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। गाडी कन्टेनर की तलाशी लेने पर गाड़ी में अंग्रेजी शराब की अलग-2 मार्का की कुल 233 पेटी ( 2796 बोतल ) अवैध शराब भरी हुई थी। गाड़ी चालक से कागजात मांगने पर कुरुक्षेत्र से भिवंडी (महाराष्ट्र) हिमालय वैलनैस कम्पनी के बॉक्स भरे हुए बिल बिल्टी पेश की तथा बरामद शराब के सम्बंध में कोई कागजात पेश नहीं किये । पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर थाना नगीना में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मुकदमा में ट्रक चालक जिलसाद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

 

Hide quoted text

 

 

 

• फर्जी बिल्टी के माध्यम से ट्रक में अवैध शराब भरकर ले जाने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार

• ट्रक कन्टेनर से कई लाख रुपये कीमत की 233 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद

 

फोटो आरोपी पुलिस की हिरासत में

 

यूनुस अलवी, देश रोजाना

मेवात,

 

नूंह जिला की अपराध शाखा पुलिस (सी.आई.ए) तावडू ने फर्जी बिल बिल्टी के माध्यम से गाड़ी ट्रक कन्टेनर में अवैध शराब भरकर ले जाने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक कन्टेनर से लाखों रुपये कीमत की 233 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब यानी 2796 बोतल बरामद की है।

सीआईए तावडू प्रभारी उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ में तैनात प्रधान सिपाही कुतुबुदीन अपनी टीम के साथ गस्त में बोडी कोठी पर मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जिलसाद पुत्र शाहबुदीन निवासी बडका जिला नूंह गाड़ी बंद बॉडी कन्टेनर के मालिक मुनफेद निवासी लाहबास जिला नूंह के साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी करता हैं। जो आज गाड़ी में अग्रेंजी शराब भरकर बड़कली चौक होते हुए फिरोजपुर झिरका से मुम्बई एक्सप्रैस वे होते हुए गुजरात जाएगी। सूचना के आधार पर टीम द्वारा जाटका शीशवाना मोड़ पर नाकाबन्दी शुरू की गई। जो कुछ समय बाद उक्त गाडी आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। गाडी कन्टेनर की तलाशी लेने पर गाड़ी में अंग्रेजी शराब की अलग-2 मार्का की कुल 233 पेटी ( 2796 बोतल ) अवैध शराब भरी हुई थी। गाड़ी चालक से कागजात मांगने पर कुरुक्षेत्र से भिवंडी (महाराष्ट्र) हिमालय वैलनैस कम्पनी के बॉक्स भरे हुए बिल बिल्टी पेश की तथा बरामद शराब के सम्बंध में कोई कागजात पेश नहीं किये । पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर थाना नगीना में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मुकदमा में ट्रक चालक जिलसाद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website