धोखाधड़ी व जालसाजी के मामलों में 28 साल से फरार वांछित को नूंह पुलिस ने दबोचा ।
यूनुस अलवी,
मेवात,
धोखाधड़ी और जालसाजी सहित गंभीर धाराओं में 28 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को नूंह पुलिस ने धर दबोचा है । जिसकी पहचान गुलजेर पुत्र प्रभु निवासी मालाका थाना सदर तावडू जिला नूंह के रूप में हुई है ।
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत एविटी एवं मीनिंग स्टाफ रोजका मेव टीम को सूचना मिली कि तावडू के मालाका गांव के रहने वाले हनीफ राजस्थान पुलिस के एक केस में फरार घोषित है। जो एक ठिकाने पर मौजूद है। सूचना के मुताबिक टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर काबू कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी गुलजेर पर वर्ष 1996 में राजस्थान के थाना टपूकड़ा भिवाड़ी में जालसाजी और धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचने के आरोप में केस दर्ज हुआ था । जिसमें फरार घोषित गुलजेर की राजस्थान पुलिस को तलाश थी । नूंह पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद राजस्थान के संबंधित थाने की पुलिस को सूचना देदी है।
No Comment.