जलाभिषेक यात्रा का नूँह जिले में विभिन्न जगह पर होगा स्वागत : चौधरी ज़ाकिर हुसैन
यूनुस अल्वी,
मेवात,
शनिवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने नगीना में आयोजित प्रमुख लोगों की बैठक में हिस्सा लिया तथा लोगों से आगामी 22 जुलाई को नूँह जिले से निकल रही जलाभिषेक-यात्रा के दौरान शाँति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेवात की 36 बिरादरी का आपसी भाईचारा पूरी दुनिया में मिसाल है। ये सदियों से चला आ रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसे तोड़ने की नाकाम कोशिशें समय समय पर की गई हैं, लेकिन ये भाईचारा बेमिसाल है और कभी भी नहीं टूट सकता। हुसैन ने कहा कि 22 जुलाई को नूँह जिले से निकल रही जलाभिषेक यात्रा का मेवात की 36 बिरादरी द्वारा स्वागत किया जाएगा।
इस अवसर पर नगीना थाना एस एच ओ श्री अशोक कुमार, श्री शिव कुमार जिला महामंत्री, श्री महावीर सैनी जिला मंत्री, लाभार्थी संयोजक श्री बीरबल भारद्वाज, श्री नंद लाल प्रजापति नगीना मण्डल अध्यक्ष ,श्री साहून सरपंच रामकिशन ठेकेदार, श्री हन्नान ठेकेदार भादस, श्री महेन्द्र मास्टर, श्री संजय सरपंच, श्री जसवंत, श्री जफरुद्दीन, श्री रफीक, वसीम, हरि किशन, श्री सुभाष सोनी, साहुन, करण सिंह, मिंटू, श्री तुलाराम सैनी, श्री मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।
No Comment.