ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारियों को लेकर रेवाड़ी रेंज के आइजी ने सिंगार गांव का किया दौरा।
कृष्ण आर्य,
पुन्हाना,
22 जुलाई को होने वाली प्रस्तावित जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी को लेकर साउथ रेंज रेवाड़ी के आइजी राजेंद्र सिंह ने नूंह एसपी विजय प्रताप सहित अधिकारियों को साथ लेकर सिंगार गांव के श्रंगेश्वर महादेव मंदिर का दौरान किया। जहां पर उन्हाेने सुरक्षा का जायजा लेते हुए मंदिर कमेटी के साथ ही लोगों से भी बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा में प्रयोग होने वाले रास्तों का भी निरीक्षण किया।
बता दें कि जलाभिषेक यात्रा नूंह शहर के समीप प्राचीन नल्हरेश्वर महादेव मंदिर से 22 जुलाई को 12 बजे शुरू होगी और उसके बाद यह यात्रा फिरोजपुर झिरका में बने प्राचीन झिरकेश्वर मंदिर में पहुंचेगी और अंत में इसका समापन सिंगार गांव के श्रगेश्वर मंदिर पर होगा। पिछले बार यात्रा के दौरान हुई हिंसा व आगजनी को लेकर इस बार प्रशासन पूरी तरह से सजग है और एसपी से लेकर आइजी भी स्वंय सड़कों पर उतरकर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। वहीं सीआइडी चीफ आलोक मित्तल भी यात्रा को लेकर पल-पल की खबर ले रहे हैं, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
फ़ोटो : सिंगार गांव में श्रंगेश्वर महादेव मंदिर में दौरा करते हुए आइजी राजेंद्र सिंह व साथ में पुलिस अधिकारी व गणमान्य लोग।
No Comment.