हरियाणा मैं विधानसभा चुनाव आने से पहले ही अटकलें शुरू चाय की चुस्की के साथ लोग होटलों पर चर्चा करते हुए।
नसीम खान
तावडू,
हरियाणा प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में जनता के बीच नए-नए चेहरे पहुंच रहे हैं और जनता से बड़े-बड़े वायदे भी किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई तिथि सामने नहीं आई है। इससे पहले ही क्षेत्र की अलग-अलग होटलो पर चर्चा शुरू हो गई है। हरियाणा में किसकी सरकार बनने वाली है इसको लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं। जहां एक और बीजेपी सरकार का पलड़ा भारी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार का भी लोगों की ओर रुझान बढ़ता दिखाई दे रहा है तो वहीं तीसरी और इनेलो पार्टी के नेता लोगों के बीच जाकर अपनी पैठ जमाने में लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी चुनावी तारीख सामने नहीं आई है कुछ लोगों का कहना है कि नवंबर या दिसंबर के अंतराल में चुनाव हो जाएंगे लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि अक्टूबर नवंबर तक चुनाव हो सकते हैं। वहीं इसी के साथ सोना तावडू विधानसभा में भी अलग-अलग दलों के नेताओं ने भी लोगो के बीच ताल ठोकनी शुरू कर दी है और लोगों के बीच पहुंचकर बड़े-बड़े वादे कर उनसे वोट खींचने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का तो कहना है कि हर बार की तरह गरीब जानते से बड़े-बड़े वादे कर के हमारे वोट ले लेते हैं और जीतने के बाद एक भी नेता इस और पलट कर भी नहीं देखा है।
No Comment.