Khabarhaq

शिवरात्रि पर्व पर पांडव राज युधिष्ठिर द्वारा निर्मित ऐतिहासिक शिवलिंग पर हजारों शिव भक्त कावड़िया करेंगे जलाभिषेक

Advertisement

शिवरात्रि पर्व पर पांडव राज युधिष्ठिर द्वारा निर्मित ऐतिहासिक शिवलिंग पर हजारों शिव भक्त कावड़िया करेंगे जलाभिषेक

 

: आगामी दो अगस्त को शिव मंदिर पर लगेगा ऐतिहासिक मेला

 

: शिवमंदिर में शिवरात्रि मेले और आने वाले शिव भक्त कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन सहित समिति ने शुरू की तैयारियां 

 

अख्तर अलवी

फिरोजपुर झिरका । आगामी दो अगस्त को सावन के महीने में शिवरात्रि पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। धार्मिक नगरी फिरोजपुर झिरका में पांडव राज युधिष्ठिर द्वारा निर्मित शिवलिंग पर हरिद्वार, गोमुख, ऋषिकेश इत्यादि धार्मिक स्थलों से गंगा का पवित्र जलाकर हजारों की संख्या में शिव भक्त कावड़िया शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे । सावन के माह में हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में आने वाले शिव भक्त कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु शिव मंदिर विकास समिति द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं मंदिर में बिजली पानी रहने और खाने की व्यवस्था समिति द्वारा पूरी कर ली गई है यह जानकारी शिव मंदिर अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल ने दी।

   शिव मंदिर अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि अरावली की वादियों में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले के दौरान आने वाले शिव भक्तों को शिव मंदिर परिसर में मंदिर समिति की भोजन शाला में भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है । गत एक माह से समिति द्वारा मंदिर परिसर में होने वाले मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मंदिर में वर्ष में दो बार शिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन शिवमंदिर विकास समिति द्वारा किया जाता है। जहां हरियाणा, राजस्थान ,दिल्ली ,यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से शिव भक्त जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।

 

सावन के प्रत्येक सोमवार को पर्याप्त सुरक्षा बल उप्लब्ध कराने को लेकर पुलिस प्रशासन को लिखा पत्र: सावन की प्रत्येक सोमवार को मंदिर परिसर में आने वाले हजारों शिव भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए शिव मंदिर विकास समिति के प्रधान अनिल गोयल द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन , उपमंडल अधिकारी नागरिक, नगर पालिका सचिव, एस एम ओ चिकित्सा अधिकारी फिरोजपुर झिरका सहित जिला उपायुक्त को पत्र भेजकर मंदिर परिसर में सावन के दिनों में हजारों की संख्या में आने वाले शिव भक्त कावड़ियों की भारी संख्या देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने , सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने, इमरजेंसी सेवा के लिए मेडिकल टीम उपलब्ध करने के अलावा जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर मेले के दौरान लायन आर्डर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई है।

फोटो: शिव मंदिर अध्यक्ष अनिल गोयल।

: अरावली की वादियों में बना पांडव निर्मित ऐतिहासिक शिव मंदिर।

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website