महुँ इस्लामी मदरसे से अचानक गायब हुए 3 नाबालिक बच्चे
– पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की
– बच्चे गायब होने से परिवार के लोग सदमा में
फ़ोटो तीनो बच्चों के फोटो
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह जिला के खंड फिरोजपुर झिरका के गांव महू स्थित मदरसा अफ़ज़ल उलूम में पढ़ने वाले 3 नाबालिग बच्चे अचानक 14 जनवरी को गायब हो गए। फिलहाल फिरोजपुर झिरका पुलिस ने एक बच्चे के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
फिरोजपुर झिरका अडिशनल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गुर्जर नगला निवासी मुबारिक पुत्र सरफुद्दीन ने शिकायत दी है कि उसका 13 वर्षीय बेटा अंसार महू स्थित मदरसा अफजल उलूम में पढ़ता था। उसके साथ दो अन्य बच्चे भी थे जिनमें मढ़ी निवासी 11 वर्षीय मोहम्मद साफ़ी और खेड़ली कला के निवासी 12 वर्षीय आकिब तीनों ही शुक्रवार को मदरसा से अचानक गायब हो गए थे।
उन्होंने बताया कि जब शुक्रवार को नमाज के बाद बच्चे मदरसे नहीं पहुंचे तो मदरसा की ओर से उनके पास फोन आया कि आपके बच्चे मदरसा नहीं पहुंचे हैं क्या तुम्हारे पास तो नहीं है। यह बात सुनकर ही मुबारिक के पैरों तले से जमीन खिसक गई और तीनों परिवारों ने अपने अपने बच्चों को रिश्तेदारी और दूसरी जगह पर तलाश किया लेकिन अभी तक किसी भी बच्चे का सुराग नहीं लग पाया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल गांव गुजरनगला निवासी मुबारिक की शिकायत पर तीनों बच्चों के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 305
No Comment.