-चार गावों की सैंकडों एकड़ फसल में भरा बरसाती पानी
-फसल में पानी भरने से खराब होने के कगार पर
-रायपुर, नहारपुर, जाडोली, लहरवाडी के खेतों में भरा पानी
फोटो-गांव रायपुर के खेतों में भरा बरसाती पानी
फोटो नाला जो बरसाती पानी निकाले के लिए बनाया है
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
हाल ही में कुछ दिन पहले हुई बरसात के कारण पुन्हाना खंड के गांव रायपुर, नहारपुर, जोडोली, लहरवाडी और षाहचौखा सहित कई अन्य गावों के खेतों में बरसाती पानी भर जाने से गेहूं की फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है। किसानों से प्रषासन से खेतों में भरे पानी को निकालने की मांग की है।
गांव रायपुर निवासी हकीम खान ने बताया कि उनके गांव की करीब 350 एकड गेहूं की फसल में बरसाती पानी भर गया हैं पानी की निकासी न होने की वजह से खेतों में एक से दो फीट तक पानी भरा हुआ है। उन्होने बताया कि उनके गांव के अलावा नहारपुर, जोडोली, लहरवाडी और षाहचौखा सहित कई गावों की एक हजार से अधिक एकड गेंहू की फसल में पानी भर गया हैं। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी निकाला नहीं गया तो फसल पूरी तरह बरबाद हो जायेगी।
आपको बता दें कि प्रषासन ने रायपुर, नहारपुर, जाडोली, भूरियाकी आदि गावों से बरसाती पानी को गांव चांदनकी के नजदीक निकल रही बरसाती नहर में डालने की योजना बनाई है। विभाग ने गांव राजपुर से लेकर चांदनकी तक नाला की खुदाई कर बरसाती नहर में डाल दिया है। लेकिन नाले की गहराई कम होने की वजह से बरसाती पानी नाले में जाने की बजाये रायपुर सहित अन्य गावों के खेतों में भर गया। जिससे किसानों को भारी परेषा का सामना करना पड रहा है।
क्या कहते है अधिकारी
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा का कहना है कि खेतों में पानी भरने की षिकायत केवल लेहरवाडी गांव के लोगों ने की है। पानी निकासी बारे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आदेष दे दिये है। अन्य गावों के खेतांे में पानी भरने की जांच कराकर जल्द पानी निकासी के इंतजाम कराये जायेगें।
No Comment.