युवा शक्ति टीम की मेहनत रंग लाई, उपायुक्त ने दिलाई एम्बुलेंस।
-30 गावों के लिए अभी तक नहीं थी को एंबुलेंस सेवा
-लोगों में खुशी, युवा टीम को गांव के प्रमुख लोगों ने किया सम्मानित
फोटो-एम्बुलेंस मिलने की खुषी में युवा टीम को सम्मानित करते गांव के प्रमुख लोग, पीछे खडी एम्बुलेंस
यूनुस अलवी
मेवात
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बीवां के अधीन आने वाले दो दर्जन से अधिक गावों में एक भी एम्बुलेंस न होने से इलाके के लोग खासे परेषान थे। लोगों को प्रसव के दौरान महिलाओं और दुघर्टना से समय घायल लोगों को प्राइवेट वाहनों से करीब हजार रूपये खर्च कर अस्पताल तक ले जाना पडता था। गांव की युवा षक्ति टीम ने अस्पताल में एम्बुलेंस के लिए एक मुहिम चलाई। जिसके परिणाम स्वरूप जिला उपायुक्त ने गांव बीवां स्थित पीएचसी के लिए एक स्थाई एम्बुलैंस भेज दी है। एंबुलेंस मिलने की खुशी में बीवां गांव के बुजुर्ग, प्रमुख लोगों और पीएचसी अस्पताल के सदस्यों ने युवा शक्ति टीम के सदस्यों को फूलमाला डालकर हौंसला अफजाई की और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
गांव बीवां के खैर मोहम्मद, भोलानाथ, अखतर नंबरदार, शेरखान, तैयब हुसैन और यासीन अहमद का कहना है कि जिस काम को गांव के लोग नहीं कर सके वह काम गांव के युवाओं की टीम ने कर दिखाया है। युवाओं की टीम की समस्या और मुख्य मुद्दों को सरकार और प्रषासन के सामने रखती है। जिससे उनका समय पर समाधान हो रहा है।
युवा षक्ति टीम के सदस्य ईसब खान, अब्दुल्लाह का कहना है कि उनके गांव में पीएचसी हैं जिसके अधीन करीब 30 गांव आते है। अस्पताल पर स्थाई एंबुलेंस ने होने की वजह से आपातकाल में फिरोजपुर झिरका या मांडीखेड़ा से एंबुलेंस मंगवानी पडती हैं लेकिन तब तक काफी देर हो जाती थी। इस लिए करीब एक हजार रूपय खर्च कर लोग निजि वाहनों से डिलेवरी के लिए महिलाओं और घायल लोगों को अस्पताल ले जाना पडता था लेकिन अब आसानी होगी। उनका कहना है कि पीएचसी पर एंबुलेंस होने की मांग को उनकी टीम काफी से समय से मांग करती और रही है। हाल ही में जिला उपायुक्त षक्ति सिंह ने गांव का दौरा किया था। एंबुलेंस की मांग भी उनके सामने रखी थी। डीसी ने तभी उसे मंजूर करते हुए षनिवार को बीवां पीएचसी भिजवा दिया है। युवाओं का कहना है कि गांव के लोगों ने जो उनका मानसम्मान किया है। उससे उनकी होंसला अफजाई ही नहीं हुई बल्कि उन्हें गांव की सेवा करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
इस मोके पर डॉक्टर नईमुद्दीन, डॉ फखरुद्दीन एलएचवी रेनू एलटी आरिफ, फार्मासिस्ट राजेश के अलावा युवा शक्ति टीम के आजाद पहलवान, मोहम्मद अहमद, दर्शन कुमार, शाकिर हुसैन, मोहम्मद इमरान, जांबाज खान, आजम खान, विनोद कुमार, अब्दुल्लाह खान, एमडी इरफान, वाजिद राज, और सैकड़ों ग्रामीण वासी मौजूद रहे।
No Comment.