पुलिस ने नाकाबंदी कर चोरी का ट्रैक्टर किया जप्त
राकिब खांन
ख़बरहक़, कामा
भरतपुर जिले की सीकरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बदमाश से एक महिंद्रा ट्रैक्टर को जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
जहां मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर महिंद्रा डीआई 265 बिना नंबरी रंग लाल गुलपाड़ा की तरफ से आ रहा है जो चोरी का हो सकता है। सूचना के आधार पर जाब्ते के साथ कार्रवाई करते हुई नाकाबंदी की गई जहाँ नाकाबंदी में ट्रैक्टर को रुकवा लिया जिसे जाप्ते की मदद से थाने लाया गया है। सीकरी थाना अधिकारी पूरन चंद ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर जाब्ते के साथ गुलपाड़ा में नाकाबंदी कर एक ट्रैक्टर को रुकवाया जहां मुखबिर के द्वारा बताए हुलिए अनुसार पुलिस जाब्ते की मदद से ट्रैक्टर को रुकवाया गया। पुलिस को देख चालक खड़ी फसल का फायदा उठा कर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया जिसका पीछा किया तो भागने में सफल रहा। जिसे थाने लाया गया जिसका नम्बर राजकोप पर चेक़ किया गया तो वह पुलिस थाना खंदौली जिला आगरा क्षेत्र से चोरी होना पाया गया। जहां परिवादी नकीम पुत्र समीर निवासी खांदौली पानी की टंकी थाना खंदौली जिला आगरा यूपी ने थाना खंदौली थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि 265 डीआई लाल रंग का ट्रैक्टर रात को करीब 10:30 बजे विजय ढाबा के पास से चोरी हो गया था। जहां उक्त परिवादी को बुलाकर ट्रैक्टर उनके सुपुर्द कर दिया और वे रुखसत हो गए। सीकरी थाना पुलिस की इस कार्रवाई को देख चित्र में प्रशंसा हो रही है।
फोटो परिचय:- सीकरी थाना पुलिस द्वारा जप्त किया गया ट्रैक्टर
No Comment.