Khabarhaq

आगनवाडी तालमेल कमेटी बीजेपी विधायको, मत्रियो के आवास पर 17 से 22 जनवरी तक धरने देगी

Advertisement

आगनवाडी तालमेल कमेटी बीजेपी विधायको, मत्रियो के आवास पर 17 से 22 जनवरी तक धरने देगी

ख़बरहक़
गुडगांव
आगनवाडी की राज्य तालमेल कमेटी की मिटिग मे फैसला लिया है कि आन्दोलन को तेज करते हुऐ  आगनवाडी की हडताल को 25 जनवरी तक बढा दिया गया है फैसला लिया गया  है कि 17 जनवरी से 22 जनवरी तक बी जे पी   के सभी विधायको ,मत्रियो व के आवास पर धरने दिऐ जाऐगे जैसे 17 जनवरी 2022 को गार्गी कक्कड़ बीजेपी की जिला अध्यक्ष 18 जनवरी 2022 मधु आजाद मेयर नगर निगम गुड़गांव19 जनवरी 2022 सुधीर सिंगला बीजेपी के विधायक20 जनवरी 2022 राकेश दौलताबाद बीजेपी के समर्थक21 जनवरी 2022 संजय सिंह सोहना के विधायक,22 जनवरी 2022 सत्य प्रकाश जरावता बीजेपी के विधायक के आवास का घेराव करेंगे

   मिटिग की अधयक्षता जिला उप प्रधान  शारदा ने की व सचालन जिला सचिव सरस्वतीने किया  ,सीटु जिला प्रधान कवर लाल यादव, जनवादी महिला समिति की  राज्य अध्यक्ष उषा सरोहां ने बताया कि हरियाणा सरकार व महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग वर्करो हैल्परो का दमन करना बन्द करे क्योकि हरियाणा सरकार वर्करो हैल्परो।को टर्मिनेट करना बन्द करे ओर युनियन से बातचीत करके लम्बित मागो को तुरन्त लागू करे ताकि आगनवाडी केन्द्र खोले जा सके ओर लाभार्थियो को आगनवाडी का लाभ मिल सके सरस्वती ने कहा सितंबर 2018  मे हरियाणा सरकार के साथ आंगनवाड़ी वर्कर्स का समझौता हुआ था। समझौता के अंदर वर्कर्स एवं हेल्पर का मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ सुपरवाइजर की प्रमोशन के अंदर आंगनवाड़ी वर्कर्स का 50% आरक्षण, आंगनवाड़ी सेंटर्स का किराया बढ़ाना,और कुछ अन्य मांगों पर सहमति बनी थी,

इसके अलावा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश के अंदर  आंगनवाड़ी वर्कर का मानदेय ₹1500/ बढ़ाने तथा हेल्पर्स को 750रु बढ़ाने की घोषणा की थी परंतु यह घोषणाएं आज तक तुरंत लागू नहीं की गई जबकि पिछले 2 वर्ष में   कोविड-19 के अंदर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने ऑनलाइन वर्कर के रूप में कार्य किया। बड़ी संख्या में *आंगनवाड़ी वर्कर्स कोविड-19 अपनी जान भी गंवा चुकी है* । उसके बाद भी सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को कोरोना योद्धा का दर्जा नहीं दिया। उपरोक्त मांगों को मनवाने के लिए पूरे प्रदेश के अंदर आंगनवाड़ी वर्कर गत 8 दिसंबर से हड़ताल पर हैं सरकार ने 7 बार वार्ता के लिए भी बुलाया परंतु मांगों का समाधान नहीं किया चला ।       आंगनवाड़ी वर्कर्स के धरने को सरला यादव  ,कृष्णा पूनम, रचना ,रानी ,निर्मला शारदा बबीता आदि ने संबोधित किया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website