Khabarhaq

नूंह पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण-12” चलाकर 46 आरोपियों को दबोचा 

Advertisement

नूंह पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण-12” चलाकर 46 आरोपियों को दबोचा 

 

अवैध शराब, जुआ, चोरी की मोटर साईकिल/क्रैटा कार सहित नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद ।

 

यूनुस अलवी,

मेवात,

मेवात में अपराध नियंत्रण के लिए नूंह पुलिस ने बीती रात “ऑपरेशन आक्रमण-12” चलाया। पुलिस ने विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त 46 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन आक्रमण-12 के तहत चले विशेष अभियान में नूंह पुलिस की सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 35 टीमें शामिल थी। जिसमें 192 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 03 मामलें दर्ज करके उनमें 03 आरोपी को गिरफ्तार कर, उससे 180 पव्वा देशी अवैध शराब व 10 बोतल बियर बरामद की व इसके अतिरिक्त नशीला पदार्थ तस्करी करने के जुर्म में दो मुकदमें दर्ज करके 02 आरोपियों की गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 7.92 ग्राम हेरोइन व 81 बोतल ओनरेक्स सिरप बरामद की। इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 02 मामलें में 02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनसे 2060 रुपये बरामद किये। अतिरिक्त निरीक्षक विमल राय प्रबंधक थाना साईबर क्राईम नूंह के नेतृत्व में गठित अलग-2 टीमों ने अलग-2 स्थानों से साईबर अपराधों में संलिप्त 04 साईबर अपराधियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की हैं । आरोपियों के कब्जे से 07 फर्जी सिम कार्ड व 05 मोबाईल फोन बरामद किये। इस दौरान पुलिस ने 03 अति-वांछित बदमाश सहित काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार 04 उद्घोषित अपराधियों (PO) सहित 05 वांछित आरोपियों को धर दबोचने में भी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में 01 चोरी की मोटर साईकिल, 01 क्रैटा कार सहित 05 चोरी के सैमसंग टैब को बरामद करने में सफलता प्राप्त की वहीं अन्य अपराधिक मामलों में संलिप्त 30 आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी विशेष सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन चेंज के जुर्म में 200 गाड़ियों के चालान कर दो ट्रैक्टर ट्राली व एक जे.सी.बी. मशीन को अवैध माईनिंग करने पर सीज किया गया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website