• मेवात पर लगे काले धब्बे को मोहब्बत से मिटाना होगा – चीफ इमाम उमेर इलियासी
• नल्हड महादेव मंदिर में संतो के और मुस्लिम लोगों के साथ की बैठक
फोटो मेवात के प्रमुख मुस्लिम लोगों के साथ नूंह में बैठक करते चीफ इमाम डॉक्टर उमेर इलियासी
यूनुस अलवी,
मेवात,
मेवात जलाभिषेक यात्रा से पहले ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चीफ इमाम डॉक्टर उमेर अहमद इलियासी रविवार को नूंह पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने नूंह स्थित नल्हड महादेव मंदिर में पहुँचकर वहां के संतो और मंदिर कमेटी के सदस्यों से बातचीत की। बाद में उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मीटिंग कर गत वर्ष मेवात पर लगे काले धब्बे को इस बार मोहब्बत से मिटाने का आह्वान किया।
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चीफ इमाम डॉक्टर उमेर अहमद इलियासी ने कहा कि मेवात का हिंदू मुस्लिम का भाईचारा दुनिया में मशहूर है लेकिन पिछली बार कुछ नासमझ बच्चों के कारण मेवात पर एक बदनामी का काला धब्बा लग गया था। इस बार इस धब्बे हो मेवात के हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों को मिलकर मिटाना है और दुनिया को वही पुराना भाईचारा दिखाना है। उन्होंने कहा कि इस बार दोनों समाज के लोग और पुलिस व जिला प्रशाशन काफी सचेत हैं। यात्रा को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। जल अभिषेक यात्रा को लेकर इस बार प्रशासन ने अच्छी तैयारी की। जल अभिषेक यात्रा पर पढ़ने वाले गांव के प्रमुख मुस्लिम लोगों और मस्जिदों के इमामी से चीफ इमाम ने आह्वान किया है कि वह सड़क पर आकर यात्रा में शामिल लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराएं, फल फ्रूट खिलाएं और फूल मालाओं से उनका स्वागत करें। जिससे मेवात में बाहर से आने वाले लोगों के लिए अच्छा संदेश जाए।
मौके पर उनके साथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जेएस मलिक, सीएम के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, भाजपा नेता एजाज खान, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के खुर्शीद राजाका, आस मोहम्मद सरपंच, सरपंच सलीम।
No Comment.