संदीप खटाना ने पुनहाना कांग्रेस टिकिट पर चुनाव लड़ने की ठोकी ताल
• खटाना का आरोप अब से पहले के नेताओ के कारण पुनहाना पिछड़ गया
फोटो पत्रकारों से रूबरू होते कांग्रेस नेता संदीप खटाना
यूनुस अलवी,
मेवात,
सोहना के रहने वाले संदीप खटाना ने पुनहाना विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के ताल ठोक दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस की टिकट उन्हें मिल सकती है। रविवार को पुनहाना स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान संदीप खटाना ने कहा कि आज पुनहाना विधानसभा देश में सबसे पिछड़ा इलाका है। इसके लिए यहां से चुने गए आब से पहले के सारे नेताजी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने पुनहाना के विकास और युवाओं के रोजगार की तरफ कभी कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुनहाना के विकास में पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण यहां से जीतने वाले नेता है। उन्हेंने आरोप लगाया कि यहां के नेताओं का केवल एक ही मकसद रहा है कि लोगों को आपस में लड़ना और थाना तहसील के राजनीति करना है।
संदीप खटाना ने कहा की पुनहाना में कोई शिक्षा के लिए कोई बड़ा इंस्टिट्यूट नहीं, युवाओं के लिए कोई रोजगार के संसाधन नहीं। यहां कोई फैक्ट्री नहीं, महिलाओं की सुरक्षा पर किसी का कोई ध्यान नहीं, युवा में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, उनको रोजगार दिलाने की तरफ किसी नेता ने कभी कोई ध्यान नहीं दिया बल्कि उन्होंने विधायक मंत्री बनकर केवल अपना विकास किया है।
संदीप खटाना का कहना है कि पुनहाना के लोग आज भी पीने के पानी, सड़क, रास्ते, गलियों और मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा हैं नेता उनकी समस्याएं सुनने के लिए कभी नहीं आते। संदीप खटाना का कहना है कि वह पुनहाना क्षेत्र में पिछले करीब 5 साल से लोगों के बीच कम कर रहे हैं। लोगों का मन है कि पुराने नेताओं को हटाकर ऐसे नुमाइंदे को चुना जाए जो उनके बीच में रहकर उनका विकास कर सके और उनके दुख दर्द में काम आ सके। आब से पहले पुनहाना की जनता यहां के नेताओं का विकल्प तलाश कर रही थी, उसे उम्मीद है कि विकल्प के तौर पर जनता उन्हें एक मौका जरूर देगी। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह यहां रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, महिला सुरक्षा सभी पर ध्यान देंगे। संदीप खटाना का आरोप है कि जीतने वाले विधायक 5 साल तक मौज लेते हैं और हारने वाले विधायक केवल चुनाव के समय ही जनता के सामने वोट मांगने जाते हैं। बीच में वह जनता की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं देते। संदीप खटाना ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी पर पूरा विश्वास है कि उन्हें पुनहाना विधानसभा से जरूर टिकट देगी लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह पार्टी के उम्मीदवार के साथ काम करेंगे। संजय खटाना का कहना है कि वह 10- 12 साल से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने अपने ऊपर बाहरी उम्मीदवार होने के आरोप को भी नकारते हुए कहा कि कोई कार्य करता बाहरी नहीं होता क्योंकि वह सोहना इलाका का रहने वाले हैं और सोहना और मेवात एक है। वह पिछले 5 साल से वह पुनहाना के लोगों के बीच रहकर उनकी सेवाएं कर रहा है। खटाना ने दावा किया कि अगर पुनहाना की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह गुड़गांव की तर्ज पर पुनहाना विधानसभा का विकास कराएगा।
No Comment.