– पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर की मारपीट,पांच घायल।
छह के विरुद्ध केस दर्ज।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के अंतर्गत गांव गुढ़ी में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसमें एक पक्ष से पांच के घायल होने की खबर है।सदर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में छह नामजद आरोपियों सहित पांच अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता फरीदा ने बताया कि गांव के एक पक्ष से पुरानी रंजिश है। 16 जुलाई की शाम जब भाई खेतों से ट्रैक्टर लेकर घर आ रहा था,उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव किया। जबकि 18 जुलाई शाम को षड्यंत्र के तहत अपने हाथों में लाठी,डंडे,फरसा व पत्थर लेकर जबरन घर में घुसे। जिन्होंने आते ही परिवार सदस्यों से गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। जिसमें परिवार से शहाबुद्दीन बुरी तरह से चोटिल हो गए।परिवार के अन्य लोग बचाव में पहुंचे तो उन पर भी हमला कर घायल कर दिया गया।शोर होने पर ग्रामीण पहुंचे। जिन्होंने किसी तरह हमलावरों से बचाव किया। फिर पुलिस को घटना की सूचना दी।फरीदा के मुताबिक घायलों को तावडू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सभी घायलों को नूंह के नलहड़ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया। वहीं घायल गंभीर रूप से घायल शहाबुद्दीन,मिसकिना और सजा उल हक को हायर सेंटर के लिए कर दिया।पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी ताहिर,आबिद,नावेद, इरफान उर्फ झींगुर फकरु,और कमरुद्दीन समेत पांच अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
No Comment.