Khabarhaq

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमीन से आसमान तक रहेगी नूंह पुलिस की पैनी नजर 

Advertisement

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमीन से आसमान तक रहेगी नूंह पुलिस की पैनी नजर 

जिले के करीब दो हजार सुरक्षा करमी 

चप्पे-चप्पे पर रहेंगे तैनात, 

शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज के दो दर्जन संगठन फूल बरसाकर करेंगे स्वागत

 

कमांडो, घुडसवार/ डॉग/बम स्क्वॉयड पुलिस व सी.ए.पी.एफ के जवान तैनात

 

सुरक्षा के मध्यनजर नूंह पुलिस का ड्रोन व डॉग स्क्वॉयड द्वारा सर्चिंग अभियान और निगरानी लगातार जारी

 

• आने-जाने वाले वाहनों की नाकों पर विडियोग्राफी व डॉग स्क्वॉयड द्वारा कराई जा रही हैं जांच

 

जिला नूंह के अलग-2 स्थानों पर धुडसवार पुलिस भी तैनात

पुलिस अधीक्षक नूंह की मौजूदगी में पुलिस ने जिला में निकाला फ्लैगमार्च

• नूंह जिला शराब के सभी ठेके रहेंगे बंद

 

 

यूनुस अलवी,

नूंह/ मेवात

—-

सोमवार यानी 22 जुलाई को नूंह जिला में प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा को लेकर मेवात पुलिस ने खासे इंतजाम किए हैं। करीब दो हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात भी रहेंगे।

यात्रा की तैयारी को लेकर नूंह पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमीन से आसमान तक नूंह पुलिस की पैनी नजर रहेगी, जिले के करीब दो हजार सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। जिनमें कमांडो, घुडसवार/ डॉग/बम स्क्वॉयड पुलिस व सी.ए.पी.एफ के जवान भी शामिल हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा के मध्यनजर नूंह पुलिस का ड्रोन व डॉग स्क्वॉयड द्वारा सर्चिंग अभियान और निगरानी लगातार जारी है। आने-जाने वाले वाहनों की नाकों पर विडियोग्राफी व डॉग स्क्वॉयड द्वारा जांच कराई जा रही हैं साथ वाहनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। जिला नूंह के अलग-2 स्थानों पर धुडसवार पुलिस भी तैनात कर दी गई है।

• पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस ने जिला में फ्लैगमार्च निकाला है। नूंह जिला शराब के सभी ठेके बंद रहेंगे। वही शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज के दो दर्जन संगठन फूल बरसाकर स्वागत करेंगे।

नूंह पुलिस कप्तान ने बताया कि यात्रा को लेकर पूरी तैयारियां कर लो गई हैं। इस बार मेवात पुलिस ने अभेद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।आसमान से जमीन तक पुलिस इस बार हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। जमीन और आसमान ही नहीं बल्कि आधे आसमान की ऊंचाई तक अरावली पर्वत पर भी पुलिस, पैरामिलिट्री व कमांडो के जवान तैनात किए गए हैं तथा ड्रोन द्वारा अरावली पर्वत व आस-पास के स्थानों की निगरानी की जा रही हैं। इसके साथ ही मन्दिरों के साथ लगते अरावली पर्वत पर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। नूंह पुलिस द्वारा नूंह शहर, नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) व यात्रा समापन स्थलों तक की निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं डॉग स्क्वॉयड तथा घोड़ा पुलिस को भी तैनात किया गया है। इसमें अर्ध सैनिक बलों के जवान जिसमें सीआरपीएफ, आरएएफ सहित अन्य कई कंपनियां के करीब दो हजार सुरक्षा करमी तैनात रहेंगे। खास बात यह है कि ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा नूंह में बाहरी राज्यों व जिलों से शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों की विडियोग्राफी की जाएगी तथा उनको पूरी तरह से चैक किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कोई विस्फोटक सामग्री, हथियार इत्यादि यात्रा तक ना पहुंच सके ।

आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए इलाके में पुलिस अधीक्षक नूंह की मौजूदगी में फ्लैगमार्च भी निकाल गया ।

इंटरनेट रहेगा बंद :- सुरक्षा की दृष्टि से ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा नूंह को लेकर प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है । आज शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक नूंह जिले में इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

 

 

शोभा यात्रा पर मुस्लिम समाज के दो दर्जन संगठन फूल बरसाकर करेंगे स्वागत

नूंह कप्तान विजय प्रताप ने बताया कि 22 जुलाई को मेवात में निकाली जा रही है शोभायात्रा के स्वागत में मेवात के करीब दो दर्जन सामाजिक संगठन फूल बरसाकर स्वागत करेंगे। अब तक करीब एक दर्जन संगठन को मंजूरी दी जा चुकी हे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website