शांतिपूर्ण तरीके से जल अभिषेक यात्रा संपन्न होने पर पुलिस कप्तान ने अधिकारी और जनता का किया धन्यवाद
• जल अभिषेक यात्रा की सुरक्षा में 11 उपपुलिस अधीक्षक सहित करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहे
• पुलिस कप्तान खुद यात्रा की निगरानी करते रहे
यूनुस अलवी,
मेवात,
मेवात में शांतिपूर्ण तरीके से जल अभिषेक यात्रा संपन्न होने पर नूंह पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने जिले के अधिकारी, जनता और श्रधालुओं का धन्यवाद किया है। वही यात्रा की सुरक्षा में 11 उपपुलिस अधीक्षक, सभी थाना, चौकी प्रभारी सहित करीब 2000 पुलिसकर्मी, पर मिलिट्री फोर्ड के जवान तैनात रहे। नूंह पुलिस कप्तान खुद यात्रा की निगरानी करते रहे। जब तक एक एक श्रद्धालु फिरोजपुर झिरका और नूंह की तरफ से सिंगार गांव के लिए रवाना ने हुए तब तक एसपी मेवात के भारी पुलिस बल के साथ बडकली चौक पर ही डटे रहे। गत वर्ष बडकली चौक पर उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों को जलाकर लोगों का भारी नुकसान किया था। वही नूंह के शहीदी पार्क और सिंगार गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
नूंह पुलिस कप्तान विजय प्रताप का कहना है कि धार्मिक यात्रा किसी भी धर्म की हो हम सबको उसका सम्मान करना चाहिए। इस बार मेवात के लोगों ने दिखा दिया कि यहां का भाईचारा अटूट है और हिंदू मुस्लिम आपस में एक दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं। प्यार मोहब्बत से रहते हैं। एसपी का कहना है कि मेवात में दो दर्जन जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू समाज के श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर और उनके खान-पान का इंतजाम कर मेवात की पुरानी हिन्दू मुस्लिम भाईचारा की मिसाइल कायम रखी है।
एसपी का कहना है कि गत वर्ष कुछ असामाजिक तत्वों के कारण मेवात में घटना हो गई थी लेकिन इस बार पहले से ही पूरी तैयारी अच्छे से कर ली गई थी। उन्होंने कहा कि जल अभिषेक यात्रा की सुरक्षा में 11 डीएसपी और जिले के सभी एसडीएम सभी इंस्पेक्टर सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी आरपीएफ सहित करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात थे।
इसके अलावा घुड़सवार, फायर बिग्रेड की गाड़ी और अतिरिक्त बल भी लगाया हुआ था। साथ में दंगा नियंत्रण टीम मौजूद थी।
एसपी का कहना है कि इतना बड़ा कोई भी आयोजन इलाके के प्रमुख लोगों के सहयोग के बिना नहीं हो सकता। मेवात के दोनों समुदाय के लोगों ने जल अभिषेक यात्रा के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
No Comment.