इनेलो बसपा गठबंधन होने पर पार्टी नेताओं का नूंह के कंवरसीका गांव में हुआ अभिनंदन समारोह
नेता बोले नूंह विधानसभा से इनेलो बसपा गठबंधन प्रत्याशी की होगी भारी बहुमत से जीत
पहलू सरपंच ने गांव में कराया कार्यालय का उद्घाटन
दीपक कुमार,
नूंह :
रविवार को नूंह जिले के कंवरसीका गांव में इनेलो-बसपा गठबंधन होने के बाद पहली बार पार्टी के नेताओं का अभिनंदन समारोह किया गया। इस दौरान इनेलो नेता तैयब हुसैन घासेडिया, फखरुद्दीन एडवोकेट और हाजी सोहराब खान का कंवरसीका गांव के लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। कंवरसीका गांव के सरपंच पहलू ने अपनी ओर से इस दौरान गठबंधन का कार्यालय खोला और तीनों नेताओं से पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कराया। इस दौरान इनेलो पार्टी के वरिष्ठ नेता तैयब हुसैन घासेडिया ने कहा कि इस बार नूंह जिले में नूंह विधानसभा से इनेलो बसपा गठबंधन का प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि तैयब हुसैन, फखरुद्दीन एडवोकेट और हाजी सोहराब खान ने आज प्रण लिया है
कि वह तीनों एक साथ होकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे, वह एक दूसरे के साथ रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और नूंह से विधानसभा चुनाव जीतकर चंडीगढ़ में परचम लहराएंगे और नूंह विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार लगातार हरियाणा में इनेलो और बसपा गठबंधन का जनाधार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों में अभी से चर्चा है कि इस बार नूंह में गठबंधन का प्रत्याशी की दर्ज कर विधानसभा में पहुंचेगा। तैयब हुसैन ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा से लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र का विकास करने के लिए ही राजनीति में कदम रखा है और पहले भी उन्होंने निस्वार्थ भाव से सेवा की थी और आज भी वह निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना है उनका प्रमुख उद्देश्य है इतना ही नहीं इस दौरान हाजी सोहराब और फखरुद्दीन एडवोकेट ने भी कहा कि पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी उसे चुनाव में जीताने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह तीनों नेता एक मंच पर एक साथ है और इस बार बदलाव तय है। इस मौके पर बसपा नेता महेंद्र सिंह जाजोरिया, नेतराम एडवोकेट, गोवर्धन, प्रेम सुख,पहलु खां कार्यक्रम के आयोजक,खलील अहमद एडवोकेट, तोफिक सरपंच हिरमथला,फकरू सरपंच,झडमल, विजय, इरशाद, तालिम हुसैन, सिराजुद्दीन,समीम अहमद,आशिक इलाही सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
फोटो: कंवरसीका गांव में इनेलो बसपा का अभिनंदन समारोह होता हुआ।
No Comment.