Khabarhaq

इनेलो बसपा गठबंधन होने पर पार्टी नेताओं का नूंह के कंवरसीका गांव में हुआ अभिनंदन समारोह 

Advertisement

इनेलो बसपा गठबंधन होने पर पार्टी नेताओं का नूंह के कंवरसीका गांव में हुआ अभिनंदन समारोह 

 

नेता बोले नूंह विधानसभा से इनेलो बसपा गठबंधन प्रत्याशी की होगी भारी बहुमत से जीत 

 

पहलू सरपंच ने गांव में कराया कार्यालय का उद्घाटन 

 

दीपक कुमार,

नूंह :

रविवार को नूंह जिले के कंवरसीका गांव में इनेलो-बसपा गठबंधन होने के बाद पहली बार पार्टी के नेताओं का अभिनंदन समारोह किया गया। इस दौरान इनेलो नेता तैयब हुसैन घासेडिया, फखरुद्दीन एडवोकेट और हाजी सोहराब खान का कंवरसीका गांव के लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। कंवरसीका गांव के सरपंच पहलू ने अपनी ओर से इस दौरान गठबंधन का कार्यालय खोला और तीनों नेताओं से पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कराया। इस दौरान इनेलो पार्टी के वरिष्ठ नेता तैयब हुसैन घासेडिया ने कहा कि इस बार नूंह जिले में नूंह विधानसभा से इनेलो बसपा गठबंधन का प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि तैयब हुसैन, फखरुद्दीन एडवोकेट और हाजी सोहराब खान ने आज प्रण लिया है

कि वह तीनों एक साथ होकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे, वह एक दूसरे के साथ रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और नूंह से विधानसभा चुनाव जीतकर चंडीगढ़ में परचम लहराएंगे और नूंह विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार लगातार हरियाणा में इनेलो और बसपा गठबंधन का जनाधार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों में अभी से चर्चा है कि इस बार नूंह में गठबंधन का प्रत्याशी की दर्ज कर विधानसभा में पहुंचेगा। तैयब हुसैन ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा से लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र का विकास करने के लिए ही राजनीति में कदम रखा है और पहले भी उन्होंने निस्वार्थ भाव से सेवा की थी और आज भी वह निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना है उनका प्रमुख उद्देश्य है इतना ही नहीं इस दौरान हाजी सोहराब और फखरुद्दीन एडवोकेट ने भी कहा कि पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी उसे चुनाव में जीताने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह तीनों नेता एक मंच पर एक साथ है और इस बार बदलाव तय है। इस मौके पर बसपा नेता महेंद्र सिंह जाजोरिया, नेतराम एडवोकेट, गोवर्धन, प्रेम सुख,पहलु खां कार्यक्रम के आयोजक,खलील अहमद एडवोकेट, तोफिक सरपंच हिरमथला,फकरू सरपंच,झडमल, विजय, इरशाद, तालिम हुसैन, सिराजुद्दीन,समीम अहमद,आशिक इलाही सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

फोटो: कंवरसीका गांव में इनेलो बसपा का अभिनंदन समारोह होता हुआ। 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website