Khabarhaq

आफताब अहमद और पीसी मीणा की नूंह बिजली सुधार के लिए बैठक 

Advertisement

 

आफताब अहमद और पीसी मीणा की नूंह बिजली सुधार के लिए बैठक 

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

नूंह की समस्याओं के निधान के लिए कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सोमवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के

प्रबंध निदेशक पीसी मीणा आई ए एस से बैठक की। बैठक में विधायक आफताब अहमद ने पूरे नूंह जिले से संबंधित समस्याओं को रखकर उनके निदान पर तत्काल प्रभाव से सुधार के लिए कहा है।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि गर्मी में पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इसका निधान प्राथमिकता पर किया जाय, सैंकड़ों गांव इस समस्या से जूझ रहे हैं।

 

इन गांवों में बिजली सुधार के लिए दिया पत्र:

बड़का अलीमुद्दीन, खोड बसई, रेवासन, बड़वा सहित दर्जनों गांव बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं।

 

उपमंडल कार्यालय सोहना के 33 केवी सबस्टेशन, रोजका मेव से चल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 33 केवी रोजका मेव बिजली घर में 220 केवी सबस्टेशन पचगांवा से आती है जिससे 33 केवी सब स्टेशन

इंडरी ( 10 KM ) व 33 केवी सबस्टेशन सिलानी ( 10 KM ) को जोड़ दिया है जिससे लाइन की लंबाई 55 किलोमीटर लंबी हो जाती है पहले इस लाइन से एक बिजली घर रोजका मेव चलता था अब दो पावर हाउस जोड़ने से 33 केवी लाईन ओवर लोड हो गई है जिस लाइन के तार व जम्फर बार बार टूट जाते हैं जिस कारण लोगों को बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल रही है।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि 33 केवी घासेड़ा व 33 केवी सबस्टेशन उजीना से भी विभिन्न गांव जैसे घासेड़ा, छपेडा, छछेड़ा, कीरा, आलदुका, कुर्थला, बाजडका, उजीना, जयसिंहपुर, ढेंकली, बीबीपुर, संघेल, कैराका, नौशेरा, चिलावली, देवला, भापावली व अन्य गांव भी बिजली समस्याओं से परेशान हैं। इन बिजली घरों की मुख्य 33 केवी लाईन 220 केवी सबस्टेशन पचगांवा से ही चलती है जो कि 60 किलोमीटर लंबी लाईन है। ये 33 केवी लाईन बार बार खराब हो रही है जिस कारण 33 केवी सबस्टेशन उजीना व 33 केवी सबस्टेशन घासेड़ा से जो गांव चल रहे हैं उनको बिजली नहीं मिल रही है।

 

विधायक आफताब अहमद ने 66 केवी सबस्टेशन से दर्जनों जैसे मालब, आकेड़ा, मेवली, कोटला, अड़बर, बाई, रहना, टपकन, पल्ला, फिरोजपुर नमक, चंदेनी, बैसी, टाई, सलाहेड़ी, सूडाका, कैराका, गोलपुरी व अन्य गांवों की बिजली समस्या के निदान के लिए कहा है। यहां बिजली प्रभावित हो रही है। 66 केवी नूंह को बिजली 66 केवी सबस्टेशन मंडकोला व सोहना से आ रही है, उत्त 66 केवी सब स्टेशन के लिए मंडकोला व सोहना से पर्याप्त मात्रा में लोड नहीं मिलता है जिस कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

विधायक आफताब अहमद 220 केवी सब स्टेशन रोजका में करीब 7 सालों से बन रहा है इसे जल्द चलाया जाए जिससे सभी अन्य सब स्टेशन को पर्याप्त बिजली मिल सके। उन्होंने ओवरलोड लाइनों को बाईफर्केट करके छोटा करने के लिए कहा है।

 

विधायक आफताब अहमद ने मानुवास, कालियकी, खेड़ा, खलीलपुर, हसनपुर, गंगोली, इंडरी, खेड़ली दोसा, उदाका, आटा, बारोटा आदि गांवों को बिजली आपूर्ति पर्याप्त करने के लिए कहा है। उन्होंने 33 केवी सब स्टेशन व 66 केवी सब स्टेशन नूंह के अधीन आने वाली लाइनों को चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ नियुक्त किए जाएं।

 

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा आई ए एस ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर तत्काल प्रभाव से सुधार करने की कारवाई होगी।

 

इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद

भी बैठक में मौजूद थे।

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website