रक्तदान से बढ़कर नहीं है कोई दान- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
– 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान करते हुए मनाई शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती
यूनुस अलवी,
नूंह,
रेडक्रास सोसायटी की ओर से मंगलवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने जिला सचिवालय नूंह में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का शुभारंभ जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता बैज लगाते हुए किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और ये दान अमूल्य है। सभी को रक्तदान करते हुए किसी भी अनजान की जिंदगी बचाने का मौका मिलता है और सभी द्वारा एक-एक पौधा लगाने से हमारी आने वाली पीढिय़ां सुरक्षित हो सकती हैं। इस शिविर की अध्यक्षता जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि शिविर में 50 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो व उसका वजन 45 किलो से अधिक हो तथा ह्यूमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो, वह व्यक्ति नियमित तौर पर दवाइयां न खाता हो। ऐसे युवा एवं व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल पर तथा महिला 120 दिनों के बाद पुन: रक्तदान कर सकते हैं। जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया की सभी युवाओं को रक्तदान अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, शादी की सालगिराह तथा महापुरुषों की जयंती तथा शहीदी दिवस पर रक्तदान किया जा सकता है। इस शिविर में 30 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया है। शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक इंचार्ज स्वाति यादव एवं रैडक्रॉस सोसायटी नूंह से नरेश कुमार, नितिन कुमार का अहम योगदान रहा।
No Comment.