Khabarhaq

शहरी क्षेत्रों में लघु वनों का सृजन करना है मियावाकी तकनीक : वंदना 

Advertisement

 

शहरी क्षेत्रों में लघु वनों का सृजन करना है मियावाकी तकनीक : वंदना 

खंड तावडू में किया ऊर्जा वाटिका का उद्घाटन 

ऊर्जा वाटिका में रोपे दोगए करीब 1000 पौधे

 

यूनुस अलवी,

नूंह,

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह की धर्मपत्नी वंदना ने खंड तावडू में ऊर्जा वाटिका का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम व कृषि विभाग के सहयोग से मियावाकी तकनीक के तहत यहां पर लगभग 1000 को पौधे रोपित किए गए हैं, जो निश्चित ही आने वाले समय में हमें शुद्ध ऑक्सीजन देने का कार्य करेंगे। वंदना ने स्वयं भी ऊर्जा वाटिका में पधारोपण किया और उपस्थित लोगों को पौधारोपण की शपथ भी दिलवाई।

उन्होंने कहा कि मियावाकी तकनीक के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में लघु वनों का सृजन करना है। यह तकनीक जलवायु परिवर्तन से निपटने, प्रदूषण के स्तर को कम करने और शहर के हरित आवरण में वृद्धि करने के लिये कारगर है।

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण की इस तकनीक में हर वर्ग मीटर के भीतर देशी पेड़, झाड़ियाँ और ज़मीन को ढकने वाले पौधे लगाए जाते हैं। यह विधि ज़मीन के छोटे-छोटे टुकड़ों के लिए आदर्श है और इससे ऊँचे पेड़ों की घनी छतरी परत बनती है।

मियावाकी वृक्षारोपण के लिए चुनी गई प्रजातियां आमतौर पर ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें बहुत अधिक रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है और वे कठोर मौसम और पानी की कमी वाली परिस्थितियों में भी जीवित रह सकते हैं तथा मौजूदा परिस्थितियों में तेजी से बढ़ते हैं, जिससे हरियाली का घना आवरण प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय वृक्षों का घना हरा आवरण उस क्षेत्र के धूल कणों को अवशोषित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहाँ उद्यान स्थापित किया गया है। साथ ही पौधे सतह के तापमान को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं। इस अवसर पर एसडीएम तावडू संजीव कुमार, उप पुलिस अधीक्षक तावडू मुकेश कुमार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सोने के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी हुए कर्मचारी उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website