फौजी क्रेशर स्टोन जमालगढ़ पर दीवार गिरने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत दो घायल
फोटो फौजी स्टोन क्रेशर के कर्मचारी मृतक मजदूर के परिजनों को मनाने के लिए केश देने की पेशकश करते हुए
यूनुस अलवी, कृष्ण आर्य
मेवात/पुनहाना
नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालगढ़ गांव में फौजी क्रेशर स्टोन पर रात के समय दीवार के मलबे में दबने की वजह से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल हो गए। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चालने का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शव लेने से पहले मीडिया के सामने परिजनों ने मामले को रफा दफा का आरोप भी लगाया। इतना ही नहीं फौजी स्टोन क्रेशर से जुड़े कुछ लोग मृतक मजदूर के परिजनों को करीब 70 हजार रुपए कैश देकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। आखिरकार वे इस प्रयास में कामयाब भी हो गए। परिजनों ने पुलिस को ट्रक की टक्कर लगने से दीवार गिरने और उसमें एक मजदूर की मौत होने तथा दो के घायल होने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
जा रही है। पुलिस विभाग अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में पोस्टमार्टम प्रक्रिया कराने के लिए तो पहुंचा, लेकिन जब मीडिया के कैमरे चले तो पुलिस विभाग के कर्मचारी इधर – उधर होते हुए नजर आए।
जमालगढ़ गांव में स्थित फौजी स्टोन क्रेशर पर दीवार गिरने की वजह से प्रताप पुत्र सुरेश निवासी मानिकपुर उत्तर प्रदेश की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका सगा भाई सुनील पीजीआई रोहतक में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इसके अलावा रिहान नाम के एक मजदूर को हल्की चोट आई है। मजदूर रिहान ने बताया कि देर रात के समय वे गहरी नींद में सोए थे। तभी एक ट्रक ने दीवार में टक्कर मार दी। मजदूरों पर दीवार गिर गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। मृतक की माता ने भी मीडिया के सामने साफ कहा कि जिस गाड़ी की वजह से हादसा हुआ है। कम से कम पुलिस उस चालक को तो उनके सामने लेकर आए ताकि उन्हें यकीन हो सके कि इसी की वजह से यह हादसा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें फौजी स्टोन क्रेशर से जुड़े हुए लोग कुछ रकम दे दें तो वह अपने बेटे के शव को लेकर अपने घर वापस चली जाएगी। कुल मिलाकर स्टोन क्रेशर से जुड़े लोगों मजदूरों को कैश देते हुए की भी तस्वीर साफ रिकॉर्ड हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिहान पुत्र नन्हे जामसावत जनूबी थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया कि एक ट्रक एच आर 27बी 2768 अपने ट्रक को लापरवाही व तेज गति से लाया और जमालगढ़ मानोता स्थित क्रेशर जॉन के फौजी स्टोन क्रेशर की दीवार से टकरा गया। जिससे उसकी दीवार गिर गई। जिससे मौके पर उपस्थित सुनील उर्फ प्रताप पुत्र सुरेश निवासी इंदिरा नगर मानिकपुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश की मौत हो गई और अंकित पुत्र सुरेश निवासी इंदिरा नगर मानिकपुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भी मामूली चोट आई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया है। जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया
जाएगा।
No Comment.